टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की उम्मीदों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पानी फेर दिया है। उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से संन्यास वापसी की मंजूरी नहीं मिली है। युवराज ने साल 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने हाल ही में बीसीसीआई से अपना संन्यास वापस लेने की गुजारिश की थी। उनकी इस मांग को बोर्ड ने ठुकरा दिया है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पंजाब के संभावित क्रिकेटरों की लिस्ट में युवी का नाम भी शामिल था। इस कारण भी युवराज को बीसीसीआई की ओर से हरी झंडी मिलने का इंतजार था। वह वापसी के लिए तैयारी भी कर रहे थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ऐसा हुआ नहीं। बीसीसीआई ने युवराज सिंह की संन्यास वापस लेने की गुजारिश ठुकरा दी है। नियम के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी किसी भी विदेशी लीग का हिस्सा बन जाता है, तो वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) या घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं कर सकता है।

इसी नियम के तहत बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से प्रवीण ताम्बे को ड्रॉप करने के लिए कहा था। हालांकि, पहले माना जा रहा था कि युवराज सिंह को बीसीसीआई से इजाजत मिल जाएगी। साल 2019 में वर्ल्ड कप के दौरान संन्यास की घोषणा करने वाले अंबाती रायुडू को घरेलू क्रिकेट में लौटने का मौका मिला था। हालांकि, अंबाती रायुडू ने संन्यास के बाद भी किसी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं लिया था।

युवराज ने संन्यास की घोषणा के बाद ग्लोबल टी20 कनाडा और टी10 लीग में हिस्सा लिया था। यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें संन्यास से वापसी की मंजूरी नहीं दी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब टीम की अगुआई मनदीप सिंह करेंगे। पंजाब टीम में संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे और बरिंदर सरन का भी नाम शामिल है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए यह है पंजाब की टीमः मनदीप सिंह (कप्तान), गुरकीरत मान (उप-कप्तान), रोहन मारवाह, अभिनव शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अनमोल मल्होत्रा, सनवीर सिंह, संदीप शर्मा, करण कैला, मयंक मारकंडे, अभिषेक शर्मा, रमनदीप सिंह, सिद्धार्थ कौल, बरिंदर सरन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, बलतेज धांडा, कृशन, गीतांश खेरा।