राष्ट्रीय चयनसमिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो मैचों के लिये विराट कोहली की अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया। भारत अभी श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। बारिश से प्रभावित दूसरा टेस्ट मैच ड्रा समाप्त होने के बाद अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति की बुधवार को यहां बैठक हुई।
तीसरा मैच नागपुर में 25 से 29 नवंबर के बीच खेला जाएगा। अंतिम मैच कहां खेला जाएगा इसको लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है। आखिरी मैच पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तीन से सात दिसंबर के बीच नयी दिल्ली में खेला जाना है लेकिन यदि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को राज्य सरकार से मंजूरी नहीं मिलती तो बीसीसीआई इस मैच का आयोजन पुणे में कर सकता है।
अंतिम दो मैचों के लिये भारतीय टीम इस प्रकार है … विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अमित मिश्रा, वरूण आरोन, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, लोकेश राहुल, स्टुअर्ट बिन्नी और गुरकीरत सिंह मान।