India vs West Indies Test Series: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज अपनी धरती पर खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी जबकि दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया जीत के दावेदार के रूप में देखी जा रही है और इंडीज की टीम को भारत के खिलाफ जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। वेस्टइंडीज की टीम भारत के मुकाबले कमजोर दिख रही है, लेकिन कैरेबियन टीम को हराने के लिए भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा।

नितीश रेड्डी की प्लेइंग इलेवन में वापसी

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच में भारत के लिए ओपन करते हुए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में इंडिया ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

पहले टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर खेलेंगे जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर इस क्रम पर खेलते हुए 700 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। गिल इस पोजीशन पर एक बार फिर से खुद को भारतीय धरती पर भी साबित करना चाहेंगे। ऋषभ पंत चोटिल होने की वजह से इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है जबकि इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होकर टीम से बाहर होने वाले नितीश कुमार रेड्डी फिर से एक्शन में नजर आ सकते हैं और बैटिंग क्रम में वो छठे नंबर पर हो सकते हैं।

रविंद्र जडेजा इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम के उप-कप्तान हैं और वो टीम का हिस्सा होंगे जबकि वाशिंगटन सुंदर भी प्लेइंग इलेवन में नजर आएंगे। एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को बतौर मुख्य स्पिनर टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। सिराज ने इंग्लैंड दौरे पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, एन जगदीसन, शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान)।