दिल्ली क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नितीश राणा अगले घरेलू सीजन में दिल्ली की जगह अब उत्तर प्रदेश के लिए खेलेत हुए नजर आ सकते हैं। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि बातचीत चल रही है और फिलहल जरूरी औपचारिकताों को पूरा करने पर काम किया जा रहा है। नितीश के बारे में अधिकारी ने कहा कि हां, नितीश राणा अगले घरेलू सीजन में यूपी के लिए खेल सकते हैं। इसके लिए जरूरी औपचारिकताओं को पूरी की जा रही है और जल्दी ही इसे लेकर आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

यूपी के लिए खेलेंगे नितीश राणा

न्यूज 18 के मुताबिक नितीश राणा और ध्रुव शौरी ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगा। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने पुष्टि कर दी है कि उन्हें एनओसी और आवश्यक मंजूरी दे दी गई है। ध्रुव शौरी जहां विदर्भ की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं तो वहीं नितीश राणा कहां से खेलेंगे इसे लेकर पहले कुछ साफ नहीं था। अब साफ हो गया है कि वो यूपी के लिए खेलेंगे जहां उन्हें केकेआर के अपने साथ खिलाड़ी रिंकू सिंह का भी साथ मिलेगा। रिंकू सिंह घरेलू स्तर पर यूपी के लिए खेलते हैं और इस टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

पिछले कुछ साल में यूपी टीम का प्रदर्शन घरेलू स्तर पर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और यह टीम टीम की बल्लेबाजी ज्यादातर रिंकू सिंह पर ही निर्भर रही है। नितीश राणा के टीम में शामिल होने के बाद वह अब इस टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे होंगे। बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा सफेद गेंद के क्रिकेट में दिल्ली के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन लंबे प्रारूप में उनका प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। पिछले सीजन में उन्हें रणजी ट्रॉफी के बीच से ही बाहर कर दिया गया था, लेकिन बाद में मुंबई के खिलाफ मैच में उनकी वापसी हुई थी। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सीजन के आखिरी मैच में दिल्ली के लिए नहीं खेलने का फैसला किया था और खुद को अनुपलब्ध बताया था।

नितीश राणा के बारे में दिल्ली के एक अधिकारी ने कहा कि किसी खिलाड़ी को टीम में रोकने का कोई फायदा नहीं है। एक बार जब कोई खिलाड़ी मन बना लेता है तो फिर उसे रोकना मुश्किल होता है। हम किसी भी खिलाड़ी को आश्वासन या अन्य चीजें नहीं दे सकते या फिर चयन को लेकर उससे कुछ बात नहीं कर सकते हैं। हम अगर किसी खिलाड़ी को रुकने के लिए मजबूर करते हैं तो इसका असर ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी पड़ सकता है ऐसी स्थिति में यह हर किसी के हित में है।