India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और इस टेस्ट सीरीज में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। वहीं इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे टीम के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी इस टेस्ट सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बतौर बल्लेबाज खिलाया जा सकता है।

ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए पिछले तीन टेस्ट मैचों में यानी इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और दिल्ली टेस्ट में विकेटकीपिंग की थी जिस वक्त ऋषभ पंत चोटिल थे, लेकिन टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत की वापसी के बाद कोलकाता टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा।

ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में दी जा सकती है जगह

इस घरेलू सीजन की शुरुआत से ही ध्रुव जुरेल कमाल की लय में दिख रहे हैं इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका एक टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने नाबाद 132 रन और फिर नाबाद 127 रन की पारी खेलकर प्लेइंग इलेवन के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत कर ली है और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

अब टीम की चयन प्रक्रिया से जुड़े बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल के विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है। टीम में दो स्थान ऐसे हैं जहां उन्हें फिट किया जा सकता है। इसमें एक स्थान नंबर 3 का है जहां साई सुदर्शन खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट में अर्धशतक लगाया है और टीम प्रबंधन इस नंबर पर एक स्थाई बल्लेबाज चाहता है।

सूत्र ने आगे कहा कि दूसरे स्थान नितीश कुमार रेड्डी का है जिन्हें ध्रुव जुरेल पर तरजीह देते हुए शायद ही प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए क्योंकि भारतीय कंडीशन में उनकी गेंदबाजी की ज्यादा जरूरत नहीं होगी। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं होगा कि जब भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो विकेटकीपर-बल्लेबाजों को मौका मिले। इससे पहले भी कई बाद दो या फिर इससे ज्यादा विकेटकीपर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन चुके हैं।