New Zealand Cricket Team Full Squad, Players List: 2015 और 2019 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपना पहला मैच खेलेगी। कीवी टीम को 2019 का फाइनल याद होगा। जब टीम को मैच और बाद सुपर ओवर टाई होने पर कम बाउंड्री के कारण पराजय झेलनी पड़ी थी। केन विलियमसन, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी जैसे खिलाड़ियों से लैस न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम काफी मजूबत दिखाई दे रही है।

हालांकि, टीम के लिए समस्या खिलाड़ियों का चोटिल होना है। केन विलियमसन और टिम साउदी अभी सर्जरी से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विलियमसन और साउदी नहीं होंगे। न्यूजीलैंड के लिए परेशानी का कारण टॉम लैथम की बल्लेबाजी भी है। विलियमसन की गैरमौजूदगी में वह कप्तानी करेंगे। डारेल मिचेल और डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में हैं। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट शुरुआती सफलता दिलाने में माहिर हैं। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में ईश सोढ़ी एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं।

कीवी टीम खिताब जीतकर सूखा खत्म करना चाहेगी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम उन टीमों में शामिल है, जो वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है। हालांकि, वह कभी भी फेवरेट करार नहीं दी जाती। कीवी टीम हमेशा अंडररेटेड रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2015 और 2019 यानी पिछले दोनों वर्ल्ड कप में वह फाइनल में खेली है। इसके बाद भी उसका नाम खिताब के प्रबल दावेदारों में नहीं लिया जाता। शायद इसका कारण यह है भी कि टीम अबतक एक बार भी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाई है। कीवी टीम खिताब जीतकर सूखा खत्म करना चाहेगी।

ये है न्यूजीलैंड का फुल स्कवाड

डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), मार्क चैपमैन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम।

विश्व कप 2023 में ये है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल

तारीखदिनटीमेंमैदानसमय
05 अक्टूबर 2023गुरुवारइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाददोपहर 2:00 बजे से
09 अक्टूबर 2023सोमवारन्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड्सराजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाददोपहर 2:00 बजे से
13 अक्टूबर 2023शुक्रवारन्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
18 अक्टूबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानएमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नईदोपहर 2:00 बजे से
22 अक्टूबर 2023रविवारभारत बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालादोपहर 2:00 बजे से
28 अक्टूबर 2023शनिवारऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशालासुबह 10:30 बजे से
01 नवंबर 2023बुधवारन्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीकामहाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे</td>दोपहर 2:00 बजे से
04 नवंबर 2023शनिवारन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान</td>एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुसुबह 10:30 बजे से
09 नवंबर 2023गुरुवारन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकाएम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरुदोपहर 2:00 बजे से