NZ vs SL, 3rd T20I:न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को मात दी और तीन टी20 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। क्वींसटाउन में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ जहां न्यूजीलैंड ने गिरते-पड़ते बड़ी मुश्किल से जीत हासिल की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जाकर ये लक्ष्य हासिल किया।

श्रीलंका ने दिया 182 रन का लक्ष्य

श्रीलंका की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम के लिए कुशल मेंडिस ने 48 गेंदों में 73 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 33 और पाथुम निसांका ने 25 रन बनाए।

न्यूजीलैंड को मिली थी अच्छी शुरुआत

न्यूजीलैंड की ओपनिंग जोड़ी ने चैड बोव्स और टिम सेइफर्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। बोव्स के आउट होने के बाद टॉम लाथम ने सेइफर्ट का साथ दिया। सेइफर्ट एक ओर टिके रहे । उन्होंने 180 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों पर 88 रन बनाए और टीम को जीत के करीब पहुंच दिया। उनके आउट होने के बाद स्थिति बदल गई। टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रन चाहिए थे।.

छक्के के साथ हुई आखिरी ओवर की शुरुआत

आखिरी ओवर के लिए गेंद लाहिरु कुमारा को थमाई गई। ओवर की पहली गेंद पर मार्क चैपमैन पर मिड विकेट पर छक्का जमाया। इसके बाद अगली गेंद पर उसी ओर शॉट खेला और इस बार असलांका को कैच दे बैठे। मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ गया जब तीसरी गेंद पर जेम्स नीशम बिना कोई गेंद खेले ही रनआउट हो गए और उन्हें वापस जाना पड़ा।

आखिरी ओवर का पूरा रोमांच

इसके बाद अगली चार गेंदों पर कीवी टीम को तीन रन की जरूरत थी। वाइड गेंद होने के कारण तीसरी गेंद फिर कराई गई और इस बार डेरिल मिचेल शनाका को कैच दे कर आउट हो गए। ओवर की चौथी गेंद पर बाय से एक रन आया और श्रीलंकाई टीम मिल्न को रनआउट करने का मौका चूक गई। आखिर की दो गेंदों पर जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी। रचिन रवींद्र ने बैकवर्ड स्क्वायर पर गेंद को खेला और एडम मिल्न के साथ दो रन लेकर पारी का अंत किया। गिरते-पड़ते बड़ी मुश्किल से न्यूजीलैंड ने ये मैच जीता।