अफगानिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच को बढ़ा दिया है। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स को हरा दिया। लगातार तीसरी जीत ने पाकिस्तान के साथ-साथ न्यूजीलैंड की सिरदर्दी बढ़ा दी। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस के हिसाब से शनिवार, 4 नवंबर का दिन महत्वपूर्ण होगा। इस दिन दो मुकाबले होने हैं।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दिन का पहला मुकाबला बेंगलुरु में होगा। दूसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। इन दोनों मैच के नतीजे 4 टीमों का बोरिया बिस्तर पैक करा सकते हैं। वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हो रहा है। यानी हर टीम को 9 मैच खेलना है। ऐसे में अभी 8 टीमें रेस में हैं। ऐसे में शनिवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के जीतने पर 4 टीमें बाहर हो जाएंगी।

कौन हैं वह 4 टीमें

यदि न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया तो पाकिस्तान, श्रीलंका, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड बाहर हो जाएंगे। ये टीमें 8 अंक से आगे नहीं बढ़ पाएंगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के 10-10 अंक हो जाएंगे। अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान के लिए लड़ाई होगी।

भारत और बांग्लादेश पर नहीं पड़ेगा असर

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस की बात करें तो भारत और बांग्लादेश ऐसी दो टीमें हैं जिनपर किसी मैच के परिणाम का अर नहीं पड़ेगा। भारत 7 में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। वहीं बांग्लादेश 7 में 6 मैच हारकर रेस से बाहर हो चुका है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए उसका जीतना जरूरी है। टॉप 8 में नहीं रहने पर टीम क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।

इंग्लैंड का जीतना जरूरी

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी कम हैं। उसे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए जीत जरूरी है। फिलहाल टीम 6 मैच में सिर्फ 1 मैच जीती है। एक हार डिफेंडिंग चैंपियंस के लंदन का टिकट कंफर्म कर देगा। तीनों मैच जीतने से भी वह शायद ही सेमीफाइनल में पहुंचे, लेकिन टॉप-8 में रहना चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण है।