Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Report: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया है तो वहीं नीदरलैंड्स की टीम अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन से हार गई थी। नीदरलैंड्स ने हालांकि पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दी थी।
हैदराबाद में ही हुआ था नीदरलैंड्स का आखिरी मैच
नीदरलैंड्स ने अपना पिछला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में ही खेला था जो कि एक हाई स्कोरिंग गेम था। ऐसे में हैदराबाद की पिच रिपोर्ट की बात करें तो राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। हालांकि नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने इस पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बाद में पाकिस्तान की गेंदबाजी भी अच्छी थी। ऐसे में यह पिच गेंदबाजों को भी मदद पहुंचा सकती है।
न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स मैच की पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप का यह मुकाबला सोमवार को दोपहर 2 बजे से ही शुरू होगा। इस मैच से पहले कागजों पर न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है, लेकिन नीदरलैंड्स ने जिस तरह अपने पहले मैच में पाकिस्तान को परेशान किया था उसे देखते हुए यह न्यूजीलैंड की टीम बिल्कुल भी नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेना चाहेगी। बात करें पिच रिपोर्ट की तो कुल मिलाकर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी आसान नहीं रहने वाली। भले ही इस मैदान पर जो वॉर्म अप मैच खेले गए थे उसमें खूब रन बने हों, लेकिन इस पिच पर 270 से ऊपर या 300 तक पहुंचने में बल्लेबाजों की हालत खराब हो जाएगी।
पहले बल्लेबाजी करना रहेगा फायदेमंद
हैदराबाद की पिच गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है। मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज अच्छी साझेदारियां कर सकते हैं। इसके अलावा इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। बाद में बैटिंग करने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करने में मुश्किलों का सामना कर सकती है। हैदराबाद की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 के आसपास जरूरत पहुंच सकती है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम बहुत चुनौतियों का सामना पेश कर सकती है।
हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम?
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मैच में मौसम तो पूरी तरह साफ रहेगा। बारिश की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है। ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। हालांकि दोनों टीम के खिलाड़ियों को गर्मी और उमस परेशान कर सकती है। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। शाम के वक्त तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।