NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की और 50 प्लस स्कोर बनाए। केन ने पहली पारी में इस मैच में 93 रन की शानदार पारी खेली जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 86 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 61 रन बनाए। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए और न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

केन ने दूसरी पारी में 61 रन बनाने के बाद विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जबकि सबसे कम पारियों मेंं 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए। इसके अलावा वो सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में संगकारा और यूनिस खान के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए, लेकिन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

कोहली से आगे निकले केन

केन ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन की पारी खेली और इसके दम पर फैब फोर बल्लेबाजों में वो टेस्ट की दोनों पारियों में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। फैब फोर बल्लेबाजों ने केन ने 10वीं बार दोनों पारियों में टेस्ट में 50 प्लस की पारी खेली और उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 9 बार किया है। वहीं स्टीव स्मिथ ने 12 बार ऐसा किया है जबकि जो रूट ने 11 बार ऐसा किया है।

दोनों टेस्ट पारियों में 50+ स्कोर (फैब 4)

12 – स्टीव स्मिथ
11 – जो रूट
10 – केन विलियमसन*
9 – विराट कोहली

182 पारियों में केन ने पूरे किए 9000 टेस्ट रन

केन ने अपने टेस्ट करियर के 9000 रन 182 पारियों में पूरे किए और वो सबसे कम पारियों में 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने 172 पारियों में ये कमाल किया था।

सबसे कम पारियों में 9000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

9000 टेस्ट रन तक पहुंचने में सबसे कम पारी खेली

172 – कुमार संगकारा
174 – स्टीव स्मिथ
176 – राहुल द्रविड़
177 – ब्रायन लारा
177 – रिकी पोंटिंग
178 – एम जयवर्धने
179 – सचिन तेंदुलकर<br>182 – केन विलियमसन

लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके केन

केन विलियमसन ने 103 टेस्ट मैचों में 9000 रन पूरे किए और कुमार संगकारा और यूनिस खान की बराबरी कर ली। टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केन संगकारा और यूनिस के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए जबकि ब्रायन लारा ने ये कमाल 101 मैचों में किया था और केन उनका रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं जिन्होंने 99 पारियों में ऐसा किया था।

सबसे तेज 9000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी (मैचों के हिसाब से)

स्टीव स्मिथ- 99 मैच
ब्रायन लारा- 101 मैच
कुमार संगकारा- 103 मैच
यूनिस खान- 103 मैच
केन विलियमसन- 103 मैच

इस बीच आपको बता दें कि इंडिया अंडर 19 टीम के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज शाहजेब खान ने 159 रन की बेहतरीन पारी खेली और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए।