न्यूजीलैंड क्रिकेट ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को उनके केंद्रीय अनुबंध से मुक्त करने पर सहमत हो गया है ताकि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकें और दुनिया भर में खेली जाने वाली घरेलू लीग के लिए भी खुद को उपलब्ध करा सकें। 33 साल के तेज गेंदबाज ने इसके लिए अपने बोर्ड से अनुरोध किया था। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्रेंट बोल्ट के साथ कई दौर की बातचीत के बाद अपनी मंजूरी दे दी।

ट्रेंट बोल्ट ने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में घरेलू लीग में खेलने के लिए यह अनुरोध किया था। इस फैसले के बाद क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या ट्रेंट बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का मन तो नहीं बना रहे।

राष्ट्रीय टीम के लिए उनका खेलना काफी कम हो जाएगा या अब भी वह चयन के लिए उपलब्ध होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि टीम चयन में उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अनुबंधित सूची में हैं। ऐसे में यह कहा जाना मुश्किल है कि बोल्ट ने अप्रत्यक्ष रूप से कुछ समय का ब्रेक लिया है या फिर वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की राह आगे बढ़ चुके हैं।

New Zealand Cricket (NZC) के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने बुधवार (10 अगस्त) को कहा, ‘हम ट्रेंट की स्थिति का सम्मान करते हैं। वह पूरी तरह से ईमानदार हैं। उन्होंने अपना तर्क हमारे सामने रखा है। हम उन्हें पूर्ण अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में खोने से दुखी हैं, लेकिन उन्हें भविष्य के लिए हमारी शुभकामनाएं।’

आईसीसी एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर कायम ट्रेंट बोल्ट ने कहा, ‘वास्तव में यह फैसला मेरे लिए बेहद मुश्किल था। मेरा समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का धन्यवाद। देश के लिए खेलना मेरा बचपन का सपना था।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे 12 साल तक देश के लिए खेलने पर गर्व है। मेरा यह फैसला पूरी तरह से पत्नी गर्ट और तीन लड़कों के लिए है। मेरा परिवार हमेशा से मेरे लिए एक प्रेरणा रहा है। मैं क्रिकेट के बाद उन्हें प्राथमिकता देकर बेहतर महसूस करता हूं।’

ट्रेंट बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 78 टेस्ट, 93 वनडे और 44 टी20 मुकाबले हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 317, 169 और 62 विकेट चटकाए हैं। ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 में वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। ट्रेंट बोल्ट ने आईपीएल में अब तक 78 मुकाबलों में 92 विकेट लिए हैं।