टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान बुधवार (7 जनवरी) को हो गया। कप्तान मिचेल सेंटनर समेत पांच ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो चोट से उबर रहे हैं। दुनिया के नंबर-2 टी20 गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी पिता बनने वाले हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान कुछ समय के लिए न्यूजीलैंड मिलेंगे।
लॉकी फर्ग्यूसन,मैट हेनरी और एडम मिल्न तेज गेंदबाज हैं। जिमी नीशम तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं। कप्तान मिचेल सेंटनर के अलावा ईश सोढ़ी,माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं। फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और टिम सीफर्ट स्पेशलिस्ट बैट्समैन हैं। काइल जैमीसन को ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों का स्क्वाड देखने के लिए क्लिक करें
5 खिलाड़ी चोटिल
फिन एलन (उंगली/हैमस्ट्रिंग), मार्क चैपमैन (टखना), लॉकी फर्ग्युसन (पिंडली), मैच हेनरी (पिंडली) और मिचेल सेंटनर (एडक्टर) चोट से उबरकर वापसी की कोशिश में लगे हैं। पिछले अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी बनाने वाले टिम रॉबिन्सन को टीम में जगह नहीं मिली है। सीफर्ट विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे और कॉनवे बैकअप विकेटकीपर होंगे। न्यूजीलैंड ग्रुप डी में अफगानिस्तान, कनाडा, साउथ अफ्रीका और यूएई के साथ है। टीम का पहला मैच 8 फरवरी को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम
मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, एडम मिल्न, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
ट्रैवलिंग रिजर्व: काइल जैमीसन।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड का शेड्यूल
- अमेरिका के खिलाफ वार्मअप मैच शुक्रवार 6 फरवरी को नवी मुंबई में खेला जाएगा।
- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – रविवार 8 फरवरी, (चेन्नई)।
- न्यूजीलैंड बनाम यूएई – मंगलवार 10 फरवरी (चेन्नई)।
- न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका – रविवार 15 फरवरी (अहमदाबाद)।
- न्यूजीलैंड बनाम कनाडा – मंगलवार 17 फरवरी (चेन्नई)।
