दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर ने नए साल की पहली किरण के साथ ही अपने प्रशंसकों को धमाकेदार खबर दी। डेविड वार्नर ने अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने से पहले सोमवार एक जनवरी 2024 को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा की। साथ ही स्पष्ट किया कि वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्छा भी जाहिर की

इस 37 वर्षीय सलामी बल्लेबाज ने यह ख्वाहिश जाहिर कि कि अगर 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को उनकी जरूरत पड़ती है तो वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। घरेलू मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने से पहले डेविड वार्नर ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया का नवंबर में भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल उनका 50 ओवर के प्रारूप में आखिरी मैच था।

वनडे विश्व कप का फाइनल था एकदिवसीय करियर का आखिरी मैच

डेविड वार्नर ने सोमवार को सिडनी में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं निश्चित रूप से एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास ले रहा हूं। यह कुछ ऐसा था जो मैंने (50 ओवर के) विश्व कप (2023 में भारत में) के दौरान कहा था कि भारत में जीत दर्ज करो। यह वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है।’

डेविड वार्नर ने कहा, ‘इसलिए मैं आज इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं जिससे मुझे दुनिया भर के अन्य लीग में खेलने का भी मौका मिलेगा। मैं जानता हूं कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन जल्द होगा। इन दो वर्षों में अगर मैं अच्छी क्रिकेट खेलता रहा और उन्हें मेरी जरूरत महसूस होती है तो मैं चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।’

दो बार के हैं वनडे विश्व कप चैंपियन

दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक डेविड वार्नर के नाम पर वनडे विश्व कप के दो खिताब दर्ज हैं। इसमें विश्व कप 2023 में भारत के खिलाफ फाइनल की जीत भी शामिल है। विश्व कप 2023 में डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाए थे।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होबार्ट में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 161 वनडे मैच खेले। इसमें उन्होंने 45.30 के औसत से 6932 रन बनाए। उनके नाम पर इस फॉर्मेट में 22 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं।

शतक लगाने के मामले में पोंटिंग के बाद दूसरे नंबर पर हैं डेविड वार्नर

डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं। रिकी पोंटिंग ने वार्नर की तुलना में 205 पारियां अधिक खेलीं। डेविड वार्नर ने अब तक 111 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उनके नाम 44.58 के औसत से 8695 रन दर्ज हैं। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं।

David Warner, David Warner ODI retirement, David Warner Cricket Australia, Cricket News
दो बार के विश्व कप विजेता और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठवें नंबर के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। (सोर्स- ट्विटर/@cricketcomau)

डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। डेविड वार्नर को उम्मीद है कि जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले विश्व कप में उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। टेस्ट और वनडे से संन्यास लेने के बाद उनके दुनिया की दूसरी अन्य टी20 लीग में भी खेलने की संभावना है।