बेंगलुरु में वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही नीदरलैंड्स की टीम को सोमवार को बड़ा झटका लगा। अलूर के केएससीए ग्राउंड पर 50 ओवर के प्रैक्टिस मैच में भारत की एक घरेलू टीम ने 142 रन से रौंद दिया। यह टीम कोई और नहीं बल्कि कर्नाटक की थी, जिसने पिछले दिनों एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय मेंस टीम को हराया था। नीदरलैंड्स की टीम 265 रन का टारगेट चेज करते हुए 123 रन पर आउट हो गई।

कर्नाटक के स्ट्राइक बॉलर वेधवत करियप्पा और वी कौशिक गेंद से ऐसा कहर बरपाया कि नीदरलैंड्स के शीर्ष 7 बल्लेबाज बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। वेधवत ने 8 रन देकर 4 और कौशिक ने 10 रन देकर 4 विकेट लिए। 5 ओवर बाद टीम का स्कोर 3 रन पर 7 विकेट था। यह तीन रन भी बल्ले से नहीं आए थे। शारिज अहमद 7 और आर्यन दत्त 18 ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 9 विकेट पर 36 रन हो गया।

रयान क्लेन और पॉल वान मीकेरेन के बीच 10वें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी

10वें विकेट के लिए रयान क्लेन (49) और पॉल वान मीकेरेन की जोड़ी ने 89 रनों की साझेदारी की। दोनों ने कर्नाटक के गेंदबाजों पर अटैक किया । बारिश आने से ठीक पहले स्पिनर शुभांग हेगड़े ने वान मीकेरेन को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। इससे पहले चोट से वापसी करते हुए कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार अर्धशतक (56) लगाया, जबकि अनुभवी आर समर्थ ने 79 गेंदों में 81 रन बनाए।

नीदरलैंड के कोच ने क्या कहा?

नीदरलैंड के मुख्य कोच रयान कुक ने बल्लेबाजों की विफलता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “यह पहला मैच था जो हमने विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने के बाद खेला था और हम एक कड़ी टीम के खिलाफ खेल रहे थे। इसलिए मैच प्रैक्टिस की कमी दिखी। हमें मैच से काफी कुछ जानने को मिला। विक्रमजीत सिंह के चार विकेट, काइल के हरफनमौला प्रदर्शन और पॉल (वान मीकेरेन) के साथ उनकी आखिरी विकेट की साझेदारी ने दिखाया कि हम नंबर 11 तक बल्लेबाजी कर सकते हैं।”