NED vs BAN ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 का 28वां मैच नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन का लक्ष्य दिया। नीदरलैंड्स की ओर से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 68 रन की पारी खेली है। वेस्ले बर्रेसी ने भी 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। आखिर में स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट के बीच 78 रन की अहम साझेदारी हुई। एंजेलब्रेक्ट ने 35 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहीम और मेहदी हसन मिराज को 2-2 विकेट मिले। कप्तान शाकिब अल हसन को 1 विकेट मिला।

बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम नीदरलैंड्स की गेंदबाजी के सामने धराशाई हो गई और पूरी टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ही सिमट गई। बांग्लादेश की तरफ से बेस्ट स्कोरर मेंहदी हसन मिराज रहे जिन्होंने 35 रन की पारी खेली तो वहीं नीदलैंड्स की तरफ से पॉल वैन मीकेरेन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की यह इस वर्ल्ड कप में दूसरी जीत रही और इससे पहले इस टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था। इस जीत के बाद नीदरलैंड्स 4 अंक के साथ आठवें नंबर पर आ गई जबकि बांग्लादेश 2 अंक के साथ नौवें नंबर पर है।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

Netherlands 
229 (50.0)

vs

Bangladesh  
142 (42.2)

Match Ended ( Day – Match 28 )
Netherlands beat Bangladesh by 87 runs

Live Updates

World Cup 2023, Netherlands vs Bangladesh: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश की टीम को 87 रन से हरा दिया और अब उसके 4 अंक हो गए।

21:31 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स को मिली 87 रन से जीत

नीदरलैंड्स की टीम ने इस मैच में बांग्लादेश को 87 रन से हरा दिया और इस वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच जीत लिया। इस जीत के साथ नीदरलैंड्स के 4 अंक हो गए और यह टीम अंकतालिका में आंठवें स्थान पर आ गई। वहीं बांग्लादेश 2 अंक के साथ नौवें नंबर पर है।

21:23 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बांग्लादेश 142 रन पर ऑलआउट

बांग्लादेश का नौवां विकेट मुस्ताफिजुर रहमान के रूप में गिरा जो 20 रन पर खेल रहे थे। उन्हें एकरमैन ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बांग्लादेश की टीम हार के करीब पहुंच चुकी है और टीम का दसवां विकेट तास्कीन अहमद के रूप में गिरा जो 11 रन पर खेल रहे थे।

21:14 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बांग्लादेश का संघर्ष जारी

बांग्लादेश ने 8 विकेट गंवा दिए हैं और नीदरलैंड्स के खिलाफ इस टीम का संघर्ष जारी है। जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 90 रन बनाए हैं और 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है। बांग्लादेश ने इन ओवर्स में 8 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं।

20:48 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बास डी लीडे ने महमुदुल्लाह को भेजा पवेलियन

बास डी लीडे ने बांग्लादेश की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। लीडे ने पिछले मैच के शतकवीर महमुदुल्लाह को पवेलियन भेज दिया है। महमुदुल्लाह 41 गेंद में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लीडे की यह दूसरी सफलता है। 33 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 114/8 है।

20:36 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: मेहदी हसन मिराज रन आउट, बांग्लादेश को सातवां झटका

बांग्लादेश को मेहदी हसन मिराज के रूप में सातवां झटका लग गया है। मेहदी हसन मिराज 17 रन बनाकर आउट हो गए। 30 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110 रन है। पिछले मैच में शतक बनाने वाले महमुदुल्लाह क्रीज पर मौजूद हैं।

19:44 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बांग्लादेश ने 70 रन पर गंवाए 6 विकेट

18 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 70 रन है। 45 के स्कोर पर शान्तो के रूप में तीसरा झटका लगा था। पॉल वैन मीकेरेन ने बांग्लादेश की बैटिंग लाइन अप की धज्जियां उड़ा दी हैं। मीकेरेन ने पहले शान्तो का विकेट लिया। उसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन (5) को पवेलियन भेजा। शाकिब के बाद मेहदी हसन मिराज को बास डी लीडे ने बोल्ड कर दिया। मीकेरेन ने मुशफिकुर रहीम को बोल्ड कर नीदरलैंड्स को छठी सफलता दिलाई।

18:41 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: वैन बीक ने तन्जिद हसन को भेजा पवेलियन

19 के ही स्कोर पर बांग्लादेश ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। लोगन वैन बीक ने तन्जिद हसन (15) को पवेलियन भेज दिया है। क्रीज पर अब नए बल्लेबाज शान्तो और मेहदी हसन मिराज हैं। बांग्लादेश को पहला झटका लिटन दास के रूप में लगा था।

18:39 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बांग्लादेश को 19 के स्कोर पर लगा पहला झटका

230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को 19 के स्कोर पर पहला झटका लग गया है। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर आर्यन दत्त ने लिटन दास (3) को पवेलियन भेज दिया।

17:49 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को दिया 230 का लक्ष्य

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 230 रन का लक्ष्य दिया है। नीदरलैंड्स की टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 229 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने सबसे अधिक 68 रन बनाए। वेस्ले बर्रेसी ने भी 41 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। आखिर में स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट के बीच 78 रन की अहम साझेदारी हुई। एंजेलब्रेक्ट ने 35 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड्स ने आखिरी 10 ओवर में 75 रन बनाए और 5 विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहीम और मेहदी हसन मिराज को 2-2 विकेट मिले। कप्तान शाकिब अल हसन को 1 विकेट मिला।

17:38 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स ने 8 रन के अंदर गंवाए दो विकेट

नीदरलैंड्स ने 194 के स्कोर पर आठवां और 212 पर नौवां विकेट गंवा दिया है। पहले मुस्तफिजुर ने शहरीज अहमद को पवेलियन भेजा और फिर शोरिफुल इस्लाम ने आर्यन दत्त को आउट कर दिया। 49 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 212/9 है।

17:18 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स ने सातवां विकेट गंवाया

नीदरलैंड्स ने साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट के रूप में सातवां विकेट गंवा दिया है। 185 के स्कोर पर ही नीदरलैंड्स को सातवां झटका लगा है। मेहदी हसन मिराज ने एंजेलब्रेक्ट को पगबाधा आउट किया।

17:13 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: स्कॉट एडवर्ड्स 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे

मुस्तफिजुर ने नीदरलैंड्स को छठा झटका दिया है। स्कॉट एडवर्ड्स 68 रन की कप्तानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। पॉइंट पर मेहदी हसन मिराज ने उनका बेहतरीन कैच लिया। 185 के स्कोर पर नीदरलैंड्स ने यह विकेट गंवाया। 45 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 185/6 है।

16:56 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: स्कॉट एडवर्ड्स ने 78 गेंद में पूरी की फिफ्टी

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने कप्तानी पारी खेलते हुए 78 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। एडवर्ड्स ने एक छोर पर डटकर खेलते हुए 4 चौकों की मदद से ये हाफ सेंचुरी पूरी की। एडवर्ड्स ने एंजेलब्रेक्ट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है। 41 ओवर की समाप्ति के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन है।

16:44 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: एडवर्ड्स और एंजेलब्रेक्ट ने संभाली पारी

स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने नीदरलैंड्स की पारी को संभालने का काम लिया है। 37 ओवर की समाप्ति के बाद टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 143 रन है। एडवर्ड्स 42 और एंजेलब्रेक्ट 23 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 36 रन की साझेदारी हो गई है। आउट होने वाले खिलाड़ियों में बास डी लीडे (17), विक्रमजीत सिंह (3), मैक्स ओ डाउड (0), कॉलिन एकरमैन (15) और वेस्ले बर्रेसी (41) का नाम शामिल है। बांग्लादेश की ओर से शाकिब, शोरिफुल और मुस्तफिजुर को 1-1 को विकेट मिला है। वहीं तस्कीन अहमद ने 2 विकेट चटकाए हैं।

16:02 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: बास डी लीडे के रूप में नीदरलैंड्स का पांचवां विकेट गिरा

नीदरलैंड्स को ऑलराउंडर बास डी लीडे के रूप में पांचवां झटका लग गया है। तस्कीन अहमद ने अपना दूसरा विकेट हासिल करते हुए बास डी लीडे को मुस्तफिजुर के हाथों कैच आउट कराया। लीडे के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट बैटिंग के लिए उतरे हैं।

15:55 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: 26 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 105/4

नीदरलैंड्स की पारी के 26 ओवर समाप्त हो गए हैं और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन है। स्कॉट एडवर्ड्स (27) और बास डी लीडे (15) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में विक्रमजीत सिंह (3), मैक्स ओ डाउड (0), कॉलिन एकरमैन (15) और वेस्ले बर्रेसी (41) का नाम शामिल है। बांग्लादेश की ओर से शाकिब, शोरिफुल, तस्कीन और मुस्तफिजुर को 1-1 को विकेट मिला है।

15:33 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: 20 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 84/4

नीदरलैंड्स की पारी के 20 ओवर समाप्त हो गए हैं और टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 84 रन है। स्कॉट एडवर्ड्स (18) और बास डी लीडे (8) की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में विक्रमजीत सिंह (3), मैक्स ओ डाउड (0), कॉलिन एकरमैन (15) और वेस्ले बर्रेसी (41) का नाम शामिल है। बांग्लादेश की ओर से शाकिब, शोरिफुल, तस्कीन और मुस्तफिजुर को 1-1 को विकेट मिला है।

15:07 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: शाकिब ने नीदरलैंड्स को दिया चौथा झटका

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने नीदरलैंड्स को चौथा झटका दे दिया है। शाकिब ने एकरमैन को पवेलियन भेजने का काम किया। नीदरलैंड्स को 63 के स्कोर पर ही चौथा झटका लग गया है। इससे पहले तीसरा विकेट भी 63 के स्कोर पर ही गिरा था।

15:02 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स को 63 के स्कोर पर लगा तीसरा झटका

नीदरलैंड्स को 63 के स्कोर पर तीसरा झटका लग गया है। मुस्तफिजुर ने वेस्ले बर्रेसी को पवेलियन भेजा है। बर्रेसी ने 41 रन की पारी खेली। बर्रेसी का कैच कप्तान शाकिब अल हसन ने लिया है। 14 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर 63/3 है।

14:52 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स का अर्धशतक पूरा

11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नीदरलैंड्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 11 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 2 विकेट पर 51 रन है। कॉलिन एकरमैन के 23 गेंद में 10 रन हैं। वेस्ले बर्रेसी के 31 गेंद में 35 रन हैं।

14:41 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: कॉलिन और वेस्ले ने संभाली पारी

नौ ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 2 विकेट पर 40 रन है। कॉलिन एकरमैन के 19 गेंद में 7 रन हैं। वेस्ले बारेसी के 23 गेंद में 27 रन हैं। दोनों के बीच 40 गेंद में 36 रन की साझेदारी हो चुकी है।

14:23 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live: नीदरलैंड्स की खराब शुरुआत, 9 पर गंवाए दो विकेट

नीदरलैंड्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ है। नीदरलैंड्स ने 9 के स्कोर पर ही दो विकेट गंवा दिए हैं। पहला झटका तस्कीन अहमद ने दिया जब नीदरलैंड्स ने 3 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद शोरिफुल इस्लाम ने 9 के स्कोर पर नीदरलैंड्स को दूसरा झटका दे दिया। आउट होने वाले बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह (3) और मैक्स ओ डाउड (0) हैं। 4 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 14/2 है।

13:43 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live Score: ये है नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।

13:42 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live Score: ये है बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

13:26 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live Score: शाकिब की तकदीर बदलती है या नहीं?

बांग्लादेश टीम का मनोबल इस कदर गिर गया कि कप्तान शाकिब अल हसन को टूर्नामेंट के बीच में अपने बचपन के कोच नजमुल फहीम के साथ मिलकर कुछ तकनीकी मसले सुलझाने के लिए स्वदेश लौटना पड़ा। अब देखना यह है कि आईपीएल में अपने घरेलू मैदान पर शाकिब की तकदीर पलटती है या नहीं।

13:21 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live Score: ये है बांग्लादेश का फुल स्क्वॉड

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शांतो, तौहीद हृदोय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।

13:20 (IST) 28 Oct 2023
NED vs BAN Live Score: ये है नीदरलैंड्स का फुल स्क्वॉड

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

विश्व कप का कारवां ईडन गार्डन पहुंच गया है। खेलों को लेकर दीवानगी के लिए मशहूर शहर दुर्गापूजा के बाद अब क्रिकेट का उत्सव मनाने के लिए तैयार है। विश्व कप शुरू हुए 23 दिन और 27 मैच हो चुके हैं, लेकिन ईडन गार्डन पर यह पहला मुकाबला है। विश्व कप को लेकर रोमांच हालांकि नजर नहीं आ रहा। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के अलावा दूसरा सेमीफाइनल भी होना है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने अब तक चार में से एक ही मैच में जीत दर्ज की है। बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसे बदकिस्मती कहें या रणनीति का अभाव बाकी के मुकाबलों में उसने लय खो दी।