NED vs BAN Eden Gardens Stadium Pitch Report in Hindi: वर्ल्ड कप में शनिवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का दूसरा मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच है। दोनों ही टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल है। हालांकि ये मैच बाकी टीमों का खेल खराब कर सकती है।
तस्कीन अहमद का बड़ा बयान
बांग्लादेश के गेंदबाज तस्कीन अहमद ने शुक्रवार को कहा कि इस विश्व कप में बल्लेबाजों की मददगार विकेट होने का उनकी टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा है क्योंकि गेंदबाजों के प्रभावी नहीं होने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है । तस्कीन ने नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कहा ,‘‘ मैने इस विश्व कप में देखा कि गेंदबाजों के लिये कुछ नहीं है । यह बल्लेबाजों का मददगार विकेट है । सारे मैदान ऐसे ही हैं ।’’
पिच पर बरसेंगे रन
इडन गार्डन्स की पिच को हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। यहां कई रिकॉर्ड कायम हुए हैं जिसमें रोहित शर्मा का 264 रनों के व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी शामिल है। शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को और बीच के ओवर्स में स्पिनर्स को मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक 31 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 31 में से 18 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत जीती है। वहीं 12 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां खेले गए पिछले सात मुकाबलों केवल एक ही बार चेज करने वाली टीम जीती है।
मौसम रहेगा साफ
कोलकाता में शनिवार को बारिश के आसार कम है। दिन के समय मौसम साफ रहेगा वहीं रात में पांच प्रतिशत बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 22 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रहेगा। मैच में बारिश के खलल की संभावना तो कम है लेकिन खिलाड़ियों को उमस से जरूर परेशानी हो सकती है। बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच अब तक दो ही मैच खेले गए हैं। इन दोनों मैचों में से एक नीदरलैंड्स और एक बांग्लादेश ने जीता है।
