इसी साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का अभी फाइनल शेड्यूल घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टी20 विश्व कप के फाइनलिस्ट और विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का नाम विजेता के रूप में नहीं लिया है बल्कि उन्होंने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनलिस्ट बताया है।
नासिर की पहली पसंद साउथ अफ्रीका
नासिर हुसैन के मुताबिक, व्हाइट बॉल क्रिकेट में इंग्लैंड का हालिया फॉर्म बहुत खराब है लेकिन फिर भी ये टीम फाइनल तक जरूर पहुंच जाएगी। नासिर हुसैन को लगता है कि 2024 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का सफर रनरअप के रूप में समाप्त होगा। वहीं हुसैन ने विजेता के रूप में साउथ अफ्रीका का नाम लिया है। साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट के इतिहास में एक भी बार आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है।
2022 में पाकिस्तान को हरा चैंपियन बना था इंग्लैंड
बता दें कि पिछला टी20 वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता था। इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था। वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार गई थी। 2024 के विनर पर बात करते हुए नासिर ने कहा कि मैंने वास्तव में अभी सोचा नहीं है कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप कौन जीतेगा? लेकिन मैं साउथ अफ्रीका के साथ जाऊंगा। इंग्लैंड भले ही डिफेंडिंग चैंपियन हो, लेकिन व्हाइट बॉल में उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा नहीं।
2022 में सुपर 12 में बाहर हुआ था साउथ अफ्रीका
बता दें कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जून में शुरू होगा। ये टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। पिछला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था, जहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मात देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। पिछले विश्व कप में साउथ अफ्रीका सुपर 12 ग्रुप में ही बाहर हो गई थी।