टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं कोई न कोइ रिकॉर्ड अपने नाम कर ही जाते हैं। अपने अलग अंदाज के कारण इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। हालांकि इसके अलावा कोहली जिस एक और कारण से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं वो है उनका मैदान में एग्रेसिव नेचर। अक्सर कोहली को मुकाबलों के दौरान एक अलग जोश में ही देखा जाता है, उनके इस अंदाज के समर्थक और आलोचक दोनों ही हैं। टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहां कोहली के बल्ले का धमाल भी देखने को मिल रहा है और जुबानी धार भी। ऐसे में अब फिल्मी गलियारे के सुपरस्टार नसीरुद्दीन शाह को कोहली का ये स्वभाव बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा, जिसके चलते उन्होंने फेसबुक पर कोहली के ऊपर निशाना साधते हुए एक पोस्ट लिखी। वहीं, उनकी इस पोस्ट के जवाब में कोहली समर्थकों ने भी शाह को करारा जवाब दिया है।

दरअसल अपने फेसबुक पोस्ट में शाह ने कोहली को घेरे में लेते हुए लिखा कि इस बात में कोई शक नहीं कि विराट दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन इसके साथ ही वो दुनिया के सबसे बिगड़ैल और गलत व्यवहार करने वाले खिलाड़ी भी हैं। उनका यह स्वभाव उनकी प्रतिभा पर भारी पड़ता है। इसके आगे शाह ने एक और तंज कसते हुए लिखा कि हालांकि मेरा देश को छोड़कर जाने का कोई विचार या मन नहीं है। बता दें कि उन्होंने ये बात इसलिए लिखी कि हाल ही में कोहली ने लिखा था कि जिसको भारतीय खिलाड़ी नहीं पसंद वो देश छोड़ सकते हैं।

शाह के इस पोस्ट से कई खेल प्रशंसकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शाह को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के रवैये के बारे में भी नजर बनाए रखने की सलाह दी। यहां तक कि कई यूजर्स ने लिखा कि- आपको पोंटिंग और बाकी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रति रवैया भी देखना चाहिए। लोगों ने कहा कि आप एक अच्छे कलाकार हैं लेकिन इस बात पर हम अपनी असहमति जताते हैं।

उल्लेखनीय है कि मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का आक्रामक रवैया किसी से छिपा नहीं है। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी अपने इस अंदाज से परहेज नहीं करते हैं, जिसके कारण उनकी मैदान पर ही कई खिलाड़ियों से बहस तक हो जाती है, जिसकी झलक दूसरे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन पर्थ के मैदान पर भी देखने को मिली जब उनके और टिम पेन के बीच गहमागहमी देखने को मिली। अगर इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे टेस्ट में 287 रनों का लक्ष्य दिया है, जिसके जवाब में खेल का चौथा दिन समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं, मेजबान टीम की इस मुकाबले में पकड़ काफी मजबूत लग रही है। इस सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।