नामीबिया ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नामीबिया अफ्रीका रीजन से क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इस टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर क्वालिफिकेशन में जगह बनाई है। अफ्रीका रीजन से अब एक टीम और 2024 टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करेगी। इसके लिए रेस में जिम्बाब्वे, केन्या और युगांडा जैसी टीमें हैं।
तंजानिया पर जीत के बाद किया क्वालिफाई
नामीबिया ने मंगलवार को तंजानिया के खिलाफ 58 रन से जीत दर्ज करते ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर लिया। तंजानिया के खिलाफ खेले गए मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। टीम के लिए जेजे स्मिट ने 25 गेंदों में 160 के स्ट्राइक रेट से 40* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली, जिसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी तंजानिया की टीम 20 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना पाई और इस तरह मेजबान ने यह मैच 58 रन से जीत लिया।
20 टीमें खेलेंगी 2024 टी20 वर्ल्ड कप में
नामीबिया ने अपने पांच मैचों में सबसे पहले जिम्बाब्वे को हराया था। उसके बाद युगांडा, रवांडा, केन्या और तंजानिया को मात दी। नामीबिया का आखिरी मैच नाइजीरिया के खिलाफ है जो क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर है। बता दें कि नामीबिया के क्वालिफाई करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 19 टीमें हो गई हैं। अभी एक टीम का आना और बाकि है। टी20 विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलने उतरेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुकीं 19 टीमें
वेस्टइंडीज, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया।