वर्ल्ड कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में भी बदलाव का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। हालांकि उन्हें फिलहाल लिटन दास की गैरमौजूदगी में यह कप्तानी सौंपी गई है। लिटन दास को वर्ल्ड कप के बाद एक महीने का ब्रेक दिया गया है।
लिटन दास ने मांगी है छुट्टी
जानकारी के मुताबिक, नजमुल हुसैन शांतो न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी संभालेंगे। बोर्ड के संचालन प्रमुख जलाल युनूस ने उनकी नियुक्ति का ऐलान करते हुए कहा है, ‘लिटन दास ने एक महीने की छुट्टी मांगी है। वह दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। वह इस महीने को विशेष रूप से अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं।”
वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं शांतो
बता दें कि शांतो वनडे विश्व कप में टीम के उपकप्तान थे। उन्होंने शाकिब अल हसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी की थी। उन्होंने शाकिब और लिटन की अनुपस्थिति में सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भी बांग्लादेश टीम की कप्तानी की थी। उस सीरीज में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 2-0 से हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने 15 साल बाद बांग्लादेश में वनडे सीरीज जीती थी।
28 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
वनडे सीरीज के बाद विश्व कप का आगाज हो गया। विश्व कप के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 28 नवंबर को होगा। पहला टेस्ट 28 नवंबर से सिलहट में होगा जबकि दूसरा टेस्ट ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 6 दिसंबर से खेला जाएगा।