भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक तनाव के कारण मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को रिलीज करना पड़ा था। फ्रेंचाइजी ने बांग्लादेशी गेंदबाजी को 9 करोड़ 20 लाख रुपए खर्च करते हुए मिनी ऑक्शन में खरीदा था। अब उन्हें जब सीजन से पहले ही रिलीज कर दिया गया है तो उन्हें कितनी रकम मिलेगी इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस से एक सूत्र ने बताया,”प्लेयर्स जब किसी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हैं तो उनका एक इंश्योरेंस होता है। अगर वह इंजरी के कारण भारतीय लीग नहीं खेल पाते हैं तो इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत उन्हें खरीदे गए अमाउंट का कुछ पर्सेंट पैसा मिलता है, लेकिन मुस्तफिजुर का केस अलग है। इसके तहत उन्हें शायद इंश्योरेंस क्लेम या किसी भी पॉलिसी के तहत कोई पैसा नहीं मिलेगा।”

अमेरिका में जन्म, हैदराबाद में पढ़ाई; कौन हैं अमन राव? दोहरा शतक लगा वैभव सूर्यवंशी को छोड़ा पीछे

अगर आईपीएल के नियम को विस्तार से जानें तो अगर कोई प्लेयर चोटिल होता है या इंजरी के कारण बाहर होता है। इस केस में फ्रेंचाइजी उसे सैलरी या खरीदी गई कीमत का 50 प्रतिशत अमाउंट देती है। मुस्तफिजुर रहमान का मामला अलग है, इसमें उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा विशेष स्थिती में रिलीज किया गया है।

मुस्तफिजुर को रिलीज करने से बढ़ा तनाव

मुस्तफिजुर रहमान जब केकेआर का हिस्सा थे तो भारत में बवाल मच रहा था। अब उन्हें जब बोर्ड (BCCI) के आदेश पर बीसीसीआई ने रिलीज कर दिया है तो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) तिलमिला उठा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मुस्तफिजुर को आईपीएल खेलने के लिए दिया गया नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) वापस ले लिया है। इसको लेकर सूत्र ने कहा,”अगर एनओसी वापस ले ली गई है तो केकेआर कोई भी पैसा देने के लिए बाध्य नहीं है।”

वहीं मुस्तफिजुर को केकेआर से रिलीज करने के बाद भारी बवाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भी मच गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में मुकाबले खेलने से मना करने की धमकी दी। आईसीसी की भी इस मामले में एंट्री हो गई है। बीसीबी ने आईसीसी से अपने मैच भारत से शिफ्ट करने की मांग की है।

रिंकू सिंह की कप्तानी में लगातार छठी जीत, बल्लेबाजी में भी उड़ाया गर्दा; IPL में KKR के बनेंगे कप्तान?

वहीं बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसार मंत्रालय ने अपने देश में आईपीएल को बैन करने का भी फैसला लिया है। इसके बाद अगस्त में भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज पर भी खतरा मंडरा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध खराब ही हैं। अब बांग्लादेश की भी इस लिस्ट में एंट्री हो सकती है। यह मामला बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बाद तूल पकड़ा था।