रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2024 का फाइनल मुकाबला मुंबई और विदर्भ के बीच खेला गया था और इस मैच में मुंबई को जीत मिली थी। इस जीत के साथ मुंबई ने 42वीं बार यह खिताब जीतने का गौरव हासिल किया था और फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाड़ी मुशीर खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। इसके बाद मुशीर खान रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे कम उम्र में यह खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बने और उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।
मुशीर खान ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा
विदर्भ के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मुशीर खान ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी और 326 गेंदों का सामना करते हुए 136 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी की थी जबकि श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने 168 रन की पार्टनरशिप निभाई थी। वहीं बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले मुशीर खान ने फाइनल मैच में दो अहम विकेट भी लिए थे और इसकी वजह से ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
मुशीर खान रणजी ट्रॉफी फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने और उन्होंने यह कमाल 19 साल 16 दिन की उम्र में किया। वहीं मुशीर से पहले यह रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल 21 साल 83 दिन की उम्र में साल 2016 में जीता था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं जिन्होंने 2014 में फाइनल में यह अवॉर्ड 21 साल 291 दिन की उम्र में जीता था।
रणजी ट्रॉफी फाइनल में सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी
मुशीर खान- 19 साल 16 दिन- मुंबई बनाम विदर्भ, 2024
श्रेयस अय्यर- 21 साल 83 दिन- मुंबई बनाम सौराष्ट्र, 2016
केएल राहुल- 21 साल, 291 दिन- कर्नाटक बनाम महाराष्ट्र, 2014
जहीर खान- 22 साल, 198 दिन- बड़ोदा बनाम रेलवे, 2001