मुंबई के किशोर सिद्धार्थ मोहिते मैराथन नेट प्रैक्टिस के दौरान 72 घंटे पांच मिनट तक क्रीज पर रहे। उन्हें अब अपनी इस उपलब्धि का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने का इंतजार है। 19 साल के सिद्धार्थ मोहिते ने नेट में लगातार 72 घंटे और पांच मिनट तक बल्लेबाजी की।

इसके साथ ही उन्होंने हमवतन विराग माने के 2015 में बनाए गए 50 घंटे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस रिकॉर्ड को बनाने में सिद्धार्थ की मदद कोच और मेंटर ज्वाला सिंह ने की। ज्वाला सिंह युवा बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा यशस्वी जायसवाल के भी कोच हैं।

सिद्धार्थ मोहिते के इस रिकॉर्ड का वीडियो भी बनाया गया है। वीडियो को अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जमा किया जाएगा। सिद्धार्थ ने यह रिकॉर्ड पिछले सप्ताह ही बनाया है। वह हर एक घंटे की प्रैक्टिस के बाद 5 मिनट का ब्रेक लेते थे।

क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए यह नियम भी है कि खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान हर एक घंटे के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले सकता है। सिद्धार्थ मोहित ने मीडिया रिलीज में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं जो कोशिश कर रहा था उसे पूरा किया। यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मुझमें कुछ एक्स्ट्रा है।’

उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 (COVID-19) लॉकडाउन के कारण मैंने क्रिकेट के दो साल गंवा दिए, जो एक बड़ा नुकसान था। इसलिए, मैंने कुछ अलग करने के बारे में सोचा। अचानक से यह विचार मेरे मन में आया और फिर मैंने कई अकादमियों और प्रशिक्षकों से संपर्क किया।’

ज्वाला सिंह ने कहा, ‘सिद्धार्थ मोहिते 2019 में कोविड-19 (COVID-19) महामारी से पहले एमसीसी प्रो-40 (MCC Pro-40) लीग का हिस्सा थे। फिर महामारी के दौरान, उनकी मां ने उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने को लेकर मुझसे संपर्क किया। लेकिन लॉकडाउन के कारण सब कुछ बंद था।’

ज्वाला सिंह ने आगे बताया, ‘फिर एक दिन मोहिते ने मुझे फोन किया और यह कारनामा करने को कहा। सच कहूं तो मैं इसके लिए बहुत उत्सुक नहीं थास, लेकिन मुझे इस बात का अंदाजा था कि कोरोना के कारण कई युवा क्रिकेटर्स के कुछ साल बर्बाद हो गए हैं। तो मैंने सोचा अगर कोई कुछ अलग करना चाहता है तो क्यों नहीं? इसलिए, मैं समर्थन करने के लिए सहमत हो गया।’