आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई के द्वारा सभी टीमों से कहा गया है कि वो 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दें। ऐसे में मुंबई इंडियंस किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है। इस बार सभी टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार दिया गया है जिसमें आरटीएम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है साथ ही टीम इनमें से एक या दो अनकैप्ड खिलाड़ी भी हो सकते हैं।
आकाश के मुताबिक मुंबई की टीम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और इसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी भी होगा। उनका मानना है कि मुंबई इंडियंस उन टीमों में से एक हो सकती है जो मेगा नीलामी से पहले उपलब्ध सभी रिटेंशन स्लॉट का उपयोग करेगी। चोपड़ा के अनुसार MI छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकता है जिसका मतलब है कि वे नीलामी में केवल 41 करोड़ रुपये लेकर जाएंगे। हाल ही में MI ने महेला जयवर्धने को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। जयवर्धने ने मार्क बाउचर की जगह ली, जो IPL के 2023 और 2024 सीजन में टीम के मुख्य कोच थे।
रोहित तीसरे नंबर पर होंगे रिटेन
आकाश चोपड़ा को लगता है कि महेला जयवर्धने अब जितना संभव हो सके कोर को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए चोपड़ा ने कहा कि मुंबई की टीम उन सभी खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश करेगी जो टीम की जान हैं। उनके मुताबिक मुंबई की टीम जिन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है उसमें हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा/ईशान किशन होंगे साथ ही अनकैप्ड खिलाड़ी नेहल वढेरा हो सकते हैं।
चोपड़ा ने कहा कि महेला जयवर्धने वापस आ गए हैं इसलिए कुछ बदलाव होने लगे हैं। मुंबई इंडियंस भी अपने कोर को बनाए रखने की कोशिश कर रही है, हार्दिक पांड्या जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनके पास सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा/ईशान किशन हैं। इसके बाद उनके पास नेहल वढेरा हैं। अगर मुंबई इन खिलाड़ियों को रिटेन करता है तो रोहित शर्मा चौथे नंबर पर होंगे और उन्हें 18 करोड़ रुपये मिलेंगे।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर मुंबई सभी रिटेंशन स्लॉट का इस्तेमाल कर ले और 79 करोड़ रुपये खर्च करके नीलामी में जाए तो भी उसे फायदा होगा। मेरा मतलब है कि उनके पास बहुत कुछ है। इसलिए वे 5+1 को रिटेन कर सकते हैं और 79 करोड़ खर्च करके नीलामी में पहुंच सकते हैं। मुंबई जिन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी वो सभी भारतीय होंगे और वो प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होंगे। हार्दिक पांड्या अभी मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और यह देखना बाकी है कि भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के टीम में होने के बावजूद वे इस भूमिका में बने रहते हैं या नहीं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पिछले साल अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी।