MS Dhoni Movie The Chase Promo: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बॉलीवुड सुपरस्टार आर माधवन के साथ एक एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं। 7 सितंबर को आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसे उन्होंने वासन बाला की फिल्म ‘द चेज’ का टीजर बताया और इसमें एमएस धोनी माधवन के साथ टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आ रहे हैं।

धोनी-माधवन का एक्शन

हालांकि आर माधवन ने यह नहीं बताया कि यह कोई फिल्म है कोई सीरीज है या कुछ और साथ ही इसकी जानकारी अभी गुप्त रखी गई है। यह क्लिप कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जो टीजर सामने आया है उसमें माधवन और धोनी टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में एक मिशन पर निकले दो सोल्जर के रूप में नजर आ रहे हैं। ये दोनों बुलेटप्रुफ जैकेट पहने वर्दी में दिख रहे हैं। इस क्लिप को शेयर करते हुए माधवन ने कैप्शन किया, एक मिशन-दो लड़ाके। सीट बेल्ट लगा लो, एक जंगली, धमाकेदार पीछा शुरू। द चेज – टीजर अब रिलीज हो गया है। वासन बाला द्वारा निर्देशित। जल्द आ रहा है।

एमएस धोनी टीम पर अक्सर ऐड करते हुए नजर आते रहते हैं, लेकिन किसी फिल्म में वो एक्शन सीन करते हुए पहली बार नजर आने वाले हैं। धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने टीम इंडिया को तीन-तीन आईसीसी खिताब दिलाए हैं। धोनी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं और साल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि इस टीम का प्रदर्शन खराब रहा था और इस टीम ने 14 लीग मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीते थे और अंकतालिका में 10वें स्थान पर रहे थे।