वर्ल्ड में कुछ ऐसे भी प्लेयर हैं या फिर हुए हैं जो शारीरिक रूप से बहुत एथलेटिक नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और अच्छा प्रदर्शन भी किया। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं जिन्होंने मजबूत कद-काठी होने के बावजूद शीर्ष लेवल पर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। 36 साल के इस क्रिकेटर ने अफगानिस्तान के लिए 84 वनडे मैच खेले और उसमें 33 से अधिक की औसत के साथ 2727 रन बनाए जिसमें 6 शतक भी शामिल थे। वहीं टी20 प्रारूप में उन्होंने 73 मैचों में 30 की औसत के साथ 2048 रन बनाए।
20 किलो वजन कम कर ले तो आईपीएल में ले लूंगा
शहजाद के इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद उनका वजन हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। शहजाद को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने एक मजेदार घटना सुनाई जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी शामिल थे। दरअसल धोनी ने वादा किया था कि अगर शहजाद 20 किलो वजन कम कर लेंगे तो वह उन्हें आईपीएल में बुलाएंगे, लेकिन इसके बदले शहजाद का वजह 5 किलो और बढ़ गया। असगर ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में इस पूरी घटना के बारे में बताया।
असगर ने कहा कि एशिया कप 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच टाई रहा था और उसके बाद एमएस धोनी के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई थी। धोनी एक शानदार कप्तान थे और भारतीय क्रिकेट के लिए भगवान का उपहार थे साथ ही वह एक शानदार इंसान भी हैं। धोनी के साथ बातचीत के दौरान हमने मोहम्मद शहजाद को लेकर भी चर्चा की। मैंने धोनी भाई से कहा कि शहजाद आपका बहुत बड़ा फैन है तो इस बात पर धोनी ने कहा कि शहजाद का पेट बड़ा है और अगर वह 20 किलो वजह कम कर लें तो मैं उन्हें आईपीएल में चुनूंगा, लेकिन जब शहजाद सीरीज के बाद अफगानिस्तान लौटे तो उनका वजह 5 किलो और बढ़ गया था।