एमएस धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे, चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग, लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर जहीर खान और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मेंटर दिनेश कार्तिक के सुर में सुर मिलाया है। महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के क्यूरेटर से बेहतर पिच तैयार करने का आग्रह किया है, जिससे उनके बल्लेबाजों को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की तरह अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिल सके। दरअसल, एमएस धोनी चाहते हैं कि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स निर्भीक क्रिकेट खेले।

हमें बेहतर विकेट पर खेलने की जरूरत: एमएस धोनी

एमएस धोनी ने मंगलवार 14 अप्रैल की रात मैच जीतने के बाद कहा, ‘एक कारण यह हो सकता है कि चेन्नई का विकेट थोड़ा धीमा है। जब हम घरेलू मैदान से बाहर खेले हैं, तो हमारे बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है।’ उन्होंने कहा, ‘शायद हमें ऐसे विकेटों पर खेलने की जरूरत है, जो थोड़े बेहतर हों। इससे बल्लेबाजों को अपने शॉट खेलने का आत्मविश्वास मिलेगा। हम निर्भीक होकर खेलना चाहते हैं।’

एमएस धोनी ने कहा, ‘पिछले मुकाबलों में हम गेंदबाजी करते समय पहले 6 ओवर में जूझ रहे थे, लेकिन बीच के ओवरों में वापसी की। हमें बल्लेबाजी इकाई के तौर पर मनचाही शुरुआत नहीं मिल पा रही थी। शायद चेन्नई के विकेट के कारण। उम्मीद है कि बेहतर विकेटों पर हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘हमें पहले 6 ओवर्स में अधिक गेंदबाजों की जरूरत थी, जिससे अश्विन पर पहले 6 ओवर्स में 2 ओवर डालने का काफी दबाव बन रहा था। यही वजह है कि हमने गेंदबाजी में बदलाव किये। बल्लेबाजी इकाई का प्रदर्शन भी अच्छा रहा, लेकिन और बेहतर हो सकता है। बल्लेबाजों को अपनी भूमिका और जिम्मेदारी और बेहतर तरीके से निभानी होगी।’

बल्लेबाजों को बेहतर ढंग से जिम्मेदारियां निभाने की जरूरत

एमएस धोनी ने स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों को अपनी भूमिका और जिम्मेदारियां बेहतर ढंग से निभाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘जीतकर अच्छा लग रहा है। बदकिस्मती से हम पिछले मैच नहीं जीत पाए, लेकिन इस जीत से आत्मविश्वास बढ़ा है। यह कठिन मैच था और जीतने की खुशी है। उम्मीद है कि इससे टीम की लय बनेगी।’

6 साल में पहली बार मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

पिछले 6 साल में पहला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले एमएस धोनी की 11 गेंद में 26 रन की पारी ने चेन्नई को लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह से 5 बार के चैंपियन ने 4 मैच की हार का सिलसिला तोड़ दिया, जिसमें घरेलू मैदान पर 3 हार भी शामिल हैं।

बता दें कि पिच से घरेलू टीम की मदद मिलने की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मांग धोनी से पहले अजिंक्य रहाणे, स्टीफन फ्लेमिंग, जहीर खान और दिनेश कार्तिक भी उठा चुके हैं। ईडन गार्डन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा था, पिच थोड़ी ऐसी होनी चाहिए, जिससे उनके स्पिनर्स को मदद मिले। हालांकि, ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने फ्रेंचाइजी की मांग पर पिच बनाने से मना कर दिया था। जहीर खान, दिनेश कार्तिक और स्टीफन फ्लेमिंग भी घरेलू मैदान की पिच को लेकर शिकायत कर चुके हैं।