चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की अंक तालिका में सबसे निचली पायदान यानी 10वें नंबर पर है। उसने अब तक 6 मैच में 2 अंक हैं। उसने सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। आईपीएल ओपनर जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास जश्न मनाने के लिए कुछ खास नहीं था। जिस चीज ने उनके सीजन को बद से बदतर बना दिया, वह कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का कोहनी में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल 2025 से बाहर होना। ऋतुराज के चोटिल होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी के हाथों में दी गई, लेकिन टीम के प्रदर्शन में कोई फर्क नहीं पड़ा।
एमएस धोनी भी आउट ऑफ फॉर्म
महेंद्र सिंह धोनी खुद भी आउट ऑफ फॉर्म हैं और बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनके 6 मैच में 104 रन हैं। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में 47वें नंबर पर हैं। एमएस धोनी को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिकूल प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। लोगों का कहना है कि जब नहीं संभल रहा तो खेलना छोड़ क्यों नहीं दे देते। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने मौजूदा कप्तान का बचाव किया है।
लगातार 5 से दुखी हैं हेड कोच फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम लगातार पांचवीं हार के बाद ‘काफी दुखी’ है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच से पहले प्री-गेम प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘उनका (धोनी का) प्रभाव हमेशा प्रमुख रहेगा, लेकिन वह कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं, उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। वह इसे टीम पर थोप नहीं सकते। अन्यथा वह इसे पहले ही सामने ला चुके होते।’
धोनी संग मिलकर काम करने का आह्वान
स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों से एमएस धोनी के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘यह एमएस के साथ मिलकर काम करने का मामला है और निश्चित रूप से हमारे दोनों के क्रिकेट करियर में, हम ऐसी परिस्थितियों में रहे हैं, जिनमें बहुत अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है और हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऊर्जा सही जगह पर लगाई जाए।’
फॉर्म और लय हासिल करें: स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से मिली हार के बाद टीम दुखी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सीएसके 9 विकेट पर 103 रन ही बना पाई थी, जो चेन्नई में उनका सबसे कम स्कोर था। गत विजेता केकेआर ने 8 विकेट रहते हुए केवल 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। सीएसके के हेड कोच ने कहा, ‘बहुत दुख है जिसे हम प्रेरणा में बदल सकते हैं, लेकिन यह शब्दों के बारे में नहीं है, यह खिलाड़ियों के बारे में है कि वे मौके को पकड़ें, फॉर्म हासिल करें, अपनी लय हासिल करें और किसी भी आशंका को दूर भगाएं।’
काम करना जारी रखना होगा: स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमें इसे छोटे-छोटे चरणों में देखना होगा और तीनों पहलुओं में बेहतर होने के लिए काम करना जारी रखना होगा और फिर आप प्रतिस्पर्धा शुरू करेंगे। मुझे लगता है कि पिछले गेम में निराशाजनक पहलू यह था कि हमने प्रतिस्पर्धा की कमी दिखाई और इससे हमें बहुत दुख हुआ। इसलिए निश्चित रूप से बहुत सारी आंतरिक आत्म खोज हुई है, लेकिन हमें जो करने की जरूरत है, उसके बारे में भी बहुत काम करना है और यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐसा प्रदर्शन करें जो हमारी गौरवशाली फ़्रेंचाइज़ी का प्रतिनिधित्व करे।’