MS Dhoni and Ajay Devgn Net Worth: भारतीय फिल्म जगत के मशहूर एक्टर अजय देवगन ने पहली बार इस बात का खुलासा किया कि उनका फेवरेट भारतीय क्रिकेटर कौन है। अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सवाल और जवाब का एक सेशन आयोजित किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आपको सवाल और मेरे जवाब, आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
अजय के फेवरेट क्रिकेटर हैं एमएस धोनी
अजय क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं और उनसे इस सेशन के दौरान किसी यूजर ने पूछा कि आपका क्रिकेट में आइडियल कौन है। इसका जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा कि ये काफी मुश्किल सवाल है, लेकिन एमएस धोनी मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। इंस्टा पर अजय के इस पोस्ट के तुरंत बाद ही उनके फैन और फॉलोअर्स की प्रतिक्रिया की बाढ़ सी आ गई जिसमें से कईयों ने उनके इस जवाब की प्रशंसा की और कैप्टन कूल का समर्थन किया।
दरअसल अजय देवगन भारत के पहले दलित क्रिकेटर पलवणकर बालू के चरित्र को सिनेमाई पर्दे पर निभाने जा रहे हैं। पलवणकर बालू की क्रिकेट जर्नी कैसी रही और किस तरह से वो भारत के लिए खेलने में सफल रहे इस पर फिल्म बनने जा रही है। इतिहासकार रामचंद्र गुहा की किताब “ए कॉर्नर ऑफ ए फॉरेन फील्ड” पर आधारित इस फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म निर्माता तिग्मांशु धूलिया के सहयोग से करेंगे। इस फिल्म का उद्देश्य बालू की असाधारण क्रिकेट प्रतिभा और जातिगत भेदभाव से घिरे समाज में एक दलित के रूप में उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालना है।
धोनी की नेटवर्थ है अजय से ज्यादा
अजय देवगन ने एमएस धोनी को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों में से किसका नेटवर्थ ज्यादा है। इस मामले में एमएस धोनी अजय देवगन से काफी आगे हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन की कुल संपत्ति ₹427 करोड़ है, जिसका अधिकांश हिस्सा उन्होंने अपने अभिनय करियर से कमाया है। उनकी आय के स्रोतों में प्रोडक्शन हाउस और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई भी शामिल है। अजय का अपना प्रोडक्शन हाउस है, अजय देवगन एफफिल्म्स, जिसे उन्होंने 2000 में शुरू किया था।
वहीं एमएस धोनी की बात करें तो उनका नेटवर्थ 2024 तक 1040 करोड़ रुपये है। अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। धोनी का ब्रांड हर साल बढ़ता जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि वह चेन्नई के फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन एफसी, रांची के हॉकी क्लब रांची रेज और सुपरस्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप की टीम माही रेसिंग टीम इंडिया जैसी विभिन्न खेल फ्रेंचाइजी के सह-मालिक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को 5 आईपीएल खिताब जिताने वाले धोनी इस लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं। 2024 तक, 16 सीजन में खेलने के बाद धोनी की आईपीएल कमाई 188.8 करोड़ रुपये है।