चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपने बयान से खलबली मचा देते हैं। गेंदबाजों के नो बॉल और वाइड ज्यादा करने से परेशान धोनी ने कप्तानी छोड़ने की धमकी दे दी थी। अब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद ऐसा बयान दिया, जिससे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बाद उनके रिटायरमेंट लेने का संकेत माना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बेस्ट कैच अवार्ड न देने की भी शिकायत की। साथ ही ‘जूनियर मलिंगा’ यानी मथीसा पथिराना की भी तारीफ की।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से जीत के बाद चेन्नई में फैंस से मिलने वाले प्यार से अभिभूत महेंद्र धोनी ने कहा, “और क्या कहूं। सब कुछ कह चुका हूं। यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां खेलना अच्छा लगता है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है।” माही के इसी बयान को उनके रिटायरमेंट का संकेत माना जा रहा है।

मथीसा पथिराना को लेकर क्या बोले धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए आगे कहा, “बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा, लेकिन कोई शिकायत नहीं। यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी। हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी। उनके पास वैरिएशन है और गति भी अच्छी है। हमने मलिंगा के साथ ऐसा देखा है, अजीब एक्शन और बेहतरीन लाइन और लेंथ के कारण उनके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है। निश्चित रूप से वह एक खोज रहे हैं।”

धोनी ने की बेस्ट कैच अवार्ड न देने की शिकायत

महेंद्र सिंह धोनी कैच को लेकर कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि फील्ड सेटिंग की पहली प्राथमिकता आप से शुरू होती है। फिर भी उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवार्ड नहीं दिया। मैं काफी खराब पोजिशन में था। हम गलव्स पहनते हैं तो लोगों को लगता है कि यह आसान है। मुझे लगा कि यह शानदार कैच है। मुझे अभी याद है बहुत समय पहले राहुल द्रविड़ कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा ही एक कैच पकड़ा। अगर आप सचिन पाजी नहीं हैं और 16-17 की उम्र में खेलना नहीं शुरू करते हैं तो बूढ़े होने पर ही आपको अनुभव मिलता है। निश्चित रूप से बूढ़ा हो गया हूं, इससे भाग नहीं सकता।”