इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होने जा रही है। क्रिकेट के महाकुम्भ से पहले कई युवा खिलाड़ी अपने विपक्षी खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी को चेतावनी दी है और कहा है की आने वाले टूर्नामेंट में चुनौती के लिए वे तैयार रहें। पंत ने पहले धोनी को चेताया था कि वे इस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाजों को बहुत मरेंगे। पंत के इस वीडियो के बाद अब चेन्नई के कप्तान का भी वीडियो सामने आया है। धोनी ने इस वीडियो में युवा बल्लेबाज को करारा जवाब दिया है।

धोनी ने पंत को इस वीडियो के जरिए जवाब देते हुए कहा “जब में मैदान पर उतरा था तो ऐसे ही सोचता था। आजा ऋषब विकेट के पीछे तो मैं ही रहूंगा। गेम दिखा नाम बना।” धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीसरी बार आईपीएल में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान पर उतरेगी। जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। दिल्ली ने अपना नाम बदला है और वे इस नए नाम के साथ पहली बार मैदान में उतर रहे हैं ऐसे में युवा खिलाड़ियों से लैश ये टीम पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम करना चाहेगी चाहेंगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई दो मैचों की टी20 सीरीज में ऋषब पंत का बल्ला बिलकुल शांत रहा है। जबकि पंत की तुलना में धोनी के लिए ये सीरीज बेहतर साबित हुई। धोनी ने इस सीरीज के पहले मैच में नाबाद 29 और दूसरे टी20 में तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए। अब दोनों खिलाड़ी आईपीएल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगे। इस सीरीज का पहला मैच 2 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।