शादी की रस्में हों और बीच मंडप में दूल्हा-दुल्हन के बीच करारनामा पढ़ा जाए, वह भी ऐसा, जिसमें सात फेरों की शर्त एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैचों पर रखी हो! जी हां, ये कोई वेब सीरीज का सीन नहीं, बल्कि असली जिंदगी का किस्सा है, जहां दूल्हा ध्रुव मजीठिया ने अपना ‘धोनी प्रेम’ शादी से पहले ही लिखित समझौते में दर्ज करा दिया।

मंडप में बैठी दुल्हन आशिमा जब यह मजेदार कॉन्ट्रैक्ट पढ़ रही थीं, मेहमान तालियां पीट-पीटकर हंसे जा रहे थे और दूल्हा खुद को ‘थोड़ा डरा हुआ दूल्हा’ बताता रहा। धोनी फैंस के लिए यह पल किसी त्योहार से कम नहीं, क्योंकि ‘भाईसाहब’ ने साफ कह दिया, ‘थाला के मैच मिलें, बाकी सब मंजूर!’

शादी में वचन तो सभी लेते हैं, लेकिन एक दूल्हे ने अपने मंडप को ‘लीगल कॉन्फ्रेंस रूम’ बना दिया। वजह? MS धोनी और CSK के प्रति उसका अटूट प्रेम! सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ध्रुव मजीठिया अपनी शादी में ऐसा ‘कॉन्ट्रैक्ट’ पढ़वाते दिखे, जिसे देखकर इंटरनेट ठहाकों से गूंज उठा है।

मंडप में दुल्हन ने पढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

शादी के ठीक पहले, मंडप में बैठी दुल्हन आशिमा ने वह मजेदार डॉक्यूमेंट पढ़ा, जिसे ध्रुव ने खुद तैयार किया था। दूल्हे ने अपनी पहचान बड़े गर्व से लिखी, ‘धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स का पक्का प्रशंसक और थोड़ा डरा हुआ दूल्हा।’

कॉन्ट्रैक्ट की पहली लाइन ही महाकाव्य थी

‘मैं, ध्रुव मजीठिया यह घोषित करता हूँ कि अगर आशिमा मुझे एमएस धोनी, सीएसके और आरसीबी के भविष्य में होने वाले सभी मुकाबलों में बिना रोकटोक जाने की अनुमति देती हैं तो मैं खुशी-खुशी सात फेरे लेने को तैयार हूं।’ मेहमान तालियां पीट रहे थे, दुल्हन हंसी रोक नहीं पा रही थीं और ध्रुव का चेहरा बता रहा था, फैंस सिर्फ स्टेडियम में नहीं, मंडप में भी खड़े हो सकते हैं!’

कॉन्ट्रैक्ट में आगे मजाकिया भाषा में लिखा था कि यह समझौता दो दिसंबर से “कानूनी रूप से बाध्यकारी” हो जाएगा, चाहे दोस्तों की भावनात्मक अपीलें क्यों न आ जाएं। शादी के बाद मैच ट्रैवल में कोई भी रोक-टोक कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन मानी जाएगी। शादी में मौजूद लोग यह सुनकर ठहाके लगा रहे थे और आशिमा ने भी मजे से पूरी शर्तें पढ़कर सुनाईं।

वीडियो वायरल, धोनी फैंस रोमांचित

ध्रुव मजीठिया ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सात फेरों से पहले कॉन्ट्रैक्ट। मैं जिंदगी भर के लिए उसका हो गया, मुझे थाला और CSK के मैच जिंदगी भर के लिए देखने की मंजूरी मिल जाती है। सही सौदा है, है ना?’

वीडियो देखते ही धोनी फैंस दीवाने हो गए। कमेंट बॉक्स में लोग लिख रहे हैं, ‘ऐसा कॉन्ट्रैक्ट तो हर फैन को बनवाना चाहिए!’ एक ने लिखा, ‘थाला का मैच और शादी, दोनों लाइफटाइम कमिटमेंट हैं!’

ध्रुव के इंस्टाग्राम पर 65.8 हजार फॉलोअर्स हैं। यह वीडियो उनके सबसे वायरल कंटेंट में से एक बन गया है। ध्रुव ने साबित कर दिया कि धोनी फैनडम कोई शौक नहीं, एक लाइफस्टाइल है… और यह भी कि शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन नहीं, कभी-कभी क्रिकेट और रिश्तों का भी अनोखा गठबंधन होती है!