जिम्बाब्वे टूर पर गई हुई टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। कैप्टन कूल की अगुवाई में युवाओं की इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने जीत के बाद एक साथ डिनर किया और उसकी फोटो को अपने फैन्स के साथ शेयर भी किया। इस फोटो को टीम इंडिया के बल्लेबाज जयदेव उनादकत ने शेयर किया है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। फोटो के साथ उन्होंने लिखा , ‘दोस्तों के साथ डाउन टू अर्थ डिनर करते हुए।’

Read alsoIND vs ZIM: सीरीज पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाई खुशी

टीम के जिमबाब्वे पहुंचने से पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे थे। लोग आईपीएल में उनकी टीम पुणे के खराब प्रदर्शन की वजह से उनपर शक कर रहे थे। हर बार की तरह धोनी ने कई लोगों को गलत साबित करते हुए कमाल कर दिखाया। लोकेश राहुल, बरिंद्र सरन, चहल जैसे प्लेयर्स ने भी धोनी का बखूबी साथ निभाया।

MS Dhoni, Dhoni selfie dinner,Zimbabwe vs India
यह फोटो बल्लेबाज जयदेव उनादकत ने शेयर की है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। फोटो के साथ उन्होंने लिखा , ‘दोस्तों के साथ डाउन टू अर्थ डिनर करते हुए।’ (photo-instagram)

इसे पहले दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और 2-0 से सीरीज को जीत लिया। मैच में जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए 126 रन बनाए थे। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 26.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। भारत की ओर से अंबाती रायुडू ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि करुण नायर ने 39 और लोकेश राहुल ने 33 रनों का योगदान दिया। जिम्बाब्वे की ओर से चिभाभा और सिकंदर रजा ने 1-1 विकेट हासिल किए थे।