-
जिम्बाब्वे टूर पर गई हुई टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत ली है। कैप्टन कूल की अगुवाई में युवाओं की इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम वहां से भी अपने फैन्स के टच में रहने के लिए सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट करती रहती है। देखिए ऐसी ही कुछ मजेदार फोटोज-
यह फोटो बल्लेबाज जयदेव उनादकत ने शेयर की है। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे। फोटो के साथ उन्होंने लिखा , 'दोस्तों के साथ डाउन टू अर्थ डिनर करते हुए।' (photo-instagram) -
महेंद्र सिंह धोनी ने जिम्बाब्वे के कोच और मशहूर खिलाड़ी मखाया एंटनी को अपना ऑटोग्राफ किया हुआ बैट भी दिया। (photo-instagram)
(photo-instagram) (photo-instagram) (photo-instagram)
