महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन के मौके पर हर ओर केवल माही-माही ही नजर आ रहे हैं। चाहे सोशल मीडिया हो, अखबार हो या फिर टीवी। माही के जन्मदिन पर उन्हें हर ओर से बधाई मिल रही है। पूर्व खिलाड़ी, युवा स्टार से लेकर एक्टर तक उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं। धोनी के करीबी और भरोसेमंद साथी रविंद्र जडेजा ने भी बड़े ही भावुक अंदाज में बधाई दी और फैंस को बड़ा तोहफा भी दे दिया। वहीं ऋषभ पंत अपने माही भाई के लिए केक काटते नजर आए।
जडेजा ने फैंस को दिया तोहफा
रविंद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में धोनी के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों गले लगे हुए हैं। तस्वीर के कैप्शन में जडेजा ने लिखा, ‘साल 2009 से माय गो टू मैन और हमेशा रहेंगे। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई माही भाई। आपको जल्द ही येलौ में देखना चाहूंगा।’ जडेजा के पोस्ट से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं धोनी अगले साल भी आईपीएल खेल सकते हैं। धोनी ने इस साल फाइनल मुकाबले के बाद कहा था कि वह अगले आईपीएल से पहले तय करेंगे कि उन्हें खेलना है या नहीं।
हार्दिक पंड्या ने भी दी बधाई
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी महेंद्र सिंह धोनी को बधाई दी। पंड्या ने धोनी के साथ तस्वीर शेयर की जिसमें वह उन्हें पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में पंड्या ने लिखा, ‘मेरे सबसे पसंदीदा शख्स को जन्मदिन की बधाई’।
सुरेश रैना ने भी शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी माही को अपना बड़ा भाई बताते हुए शुक्रिया कहा। रैना ने धोनी के साथ अपनी तस्वीरों का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ मेरे बड़े भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पिच साझा करने से लेकर अपने सपने साझा करने तक, हमने जो बंधन बनाया है वह अटूट है। एक लीडर और दोस्त दोनों के रूप में आपकी ताकत मेरी मार्गदर्शक रही है। आने वाला साल आपके लिए खुशी, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। चमकते रहो, नेतृत्व करते रहो, और अपना जादू फैलाते रहो।’