MS Dhoni birthday: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी 7 जुलाई को 43 साल के हो गए। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जिस तरह की सफलता हासिल की वहां तक पहुंचना अन्य किसी कप्तानी के लिए एक बड़ी चुनौती है।

धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब जीते और वो सिर्फ एक कप्तान के रूप में ही नहीं बल्कि विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में भी अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान खासे सफल रहे। धोनी के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ना किसी भी विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए आने वाले समय में आसान नहीं होगा।

धोनी के नाम बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में एमएस धोनी के नाम पर बतौर विकेटकीपर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 50 प्लस की औसत के साथ वनडे में विकेटकीपर के रूप में सबसे ज्यादा 10,773 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर 5142 रन के साथ शाई होप जबकि तीसरे नंबर पर 2963 रन के साथ एबी डिविलियर्स मौजूद हैं।

विकेटकीपर के तौर पर 50+ औसत के साथ सबसे ज्यादा वनडे रन

10,773 – एमएस धोनी
5142 – शाई होप
2963 – एबी डिविलियर्स
1355 – केएल राहुल

इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी ने किया सबसे ज्यादा स्टंप

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड भी एमएस धोनी के नाम पर दर्ज है। उन्होंने वनडे, टेस्ट और टी20आई में खेले 538 मैचों में 195 खिलाड़ियों को स्टंप आउट किया था। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 139 स्टंप के साथ कुमार संगकारा दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

195 – एमएस धोनी
139 – कुमार संगकारा
101 – रोमेश कालूविथाराना
101 – मुशफिकुर रहीम
93 – मोइन खान
92 – एडम गिलक्रिस्ट

आईसीसी इवेंट में बतौर कप्तान धोनी की सबसे ज्यादा जीत

आईसीसी इवेंट में बतौर कप्तान एमएस धोनी ने सबसे ज्यादा मैच जीते थे और इस मामले में वो रिकी पोंटिंग की बराबरी पर रहे। धोनी ने आईसीसी इवेंट में बतौर कप्तान 40 मैच जीते थे जबकि पोंटिंग ने भी इतने ही मैच जीते थे। इस लिस्ट में धोनी और पोंटिंग पहले स्थान पर हैं जबकि 32 जीत के साथ रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं।

ICC इवेंट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत

40 – एमएस धोनी
40 – रिकी पोंटिंग
32 – रोहित शर्मा
29 – केन विलियमसन
27 – विराट कोहली</p>