Lakme Fashion Week: लैक्मे फैशन वीक का आगाज हो चुका है। इस फैशन वीक में हर दिन एक्ट्रेसेज के नए-नए लुक देखने को मिल रहे हैं। चौथे दिन तारा सुतारिया (Tara Sutaria), जेनेलिया डिसूजा (Genelia Deshmukh), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari), मौनी रॉय (Mouni Roy), अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। ऑफ व्हाइट पिंक लहंगे में सानिया मिर्जा बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

सानिया मिर्जा ने ग्रीन कलर के मैचिंग ईयररिंग्स और नेकपीस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। सानिया मिर्जा डिजायनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप पर उतरीं और शो स्टॉपर बनीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैशन शो की कई तस्वीरें शेयर कीं। सानिया मिर्जा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘अनुश्री रेड्डी के लिए शो स्टॉपर।’ सानिया मिर्जा (Sania Mirza) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

सानिया मिर्जा की पोस्ट पर बहुत से सेलेब्रिटीज ने कमेंट्स किए हैं। कमेंट्स करने वालों में भारतीय उद्योगपति और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला और हाल ही में संन्यास लेने वाले रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) की पत्नी शीतल (Sheethal Goutham) भी शामिल हैं। सानिया मिर्जा फैशन वीक समर रिसॉर्ट 2020 के दौरान भी रैंप पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।

अनन्या बिड़ला ने लिखा, ‘HOT BRO.’ इसके बाद उन्होंने आग और दिल वाली इमोजी भी पोस्ट की। शीतल उथप्पा ने स्माइलिंग फेस वाली इमोजी पोस्ट की। स्लोवाकिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनिएला हंटुचोवा (Daniela Hantuchova) ने लिखा, ‘अद्भुत।’

अनन्या बिड़ला सक्सेसफुल वुमन के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी हैं। उनके लाइव कंसर्ट में हजारों की संख्या में फैंस जुटते हैं। हालांकि, वह मीडिया की सुर्खियों से दूर रहती हैं। पिछले साल पुणे में हुए उनके एक लाइव कंसर्ट में वैसे ही भीड़ नजर आई जैसे किसी बी-टाउन सिंगर के शो में दिखती है।

अनन्या बिड़ला ने सिर्फ 17 साल की उम्र में माइक्रोफाइनेंस कंपनी ‘स्वतंत्र माइक्रोफाइनेंस’ की शुरुआत की थी। यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं के लिए काम करती है। कंपनी की 70 शाखाएं हैं, जिनमें 600 से ज्यादा लोग काम करते हैं।

अनन्या बिड़ला की लीडरशिप में स्वतंत्र फाइनेंस को बेस्ट स्टार्टअप का अवॉर्ड भी मिल चुका है। अनन्या ने लैक्मे फैशन वीक 2017 के दौरान Live परफॉर्मेंस में मींटटूबी (MeantToBe) गाना गाया था। तब उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था।