भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की और वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। विजाग में भारत को मिली 9 विकेट की जीत में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा और उन्होंने इसे सेलीब्रेट करने के लिए होटल में केक काटा।
रोहित ने केक खाने से किया मना
यशस्वी जायसवाल के इस जश्न में विराट कोहली भी शामिल हुए और केक भी खाया, लेकिन जब यशस्वी ने रोहित शर्मा को केक ऑफर किया तो उन्होंने मजाक में ये कहते हुए इसे खाने से मना कर दिया कि वह मोटे हो जाएंगे। इस शानदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो देखने में काफी फनी लग रहा है, लेकिन इससे रोहित शर्मा के कमिटमेंट का पता चलता है जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपनी फिटनेस पर खूब काम किया है और ये उन्हें देखकर साफ पता भी चलता है।
इस साल रोहित का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन एक बड़ा चर्चा का विषय बना जब उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर की देखरेख में एक इंटेंसिव फिटनेस प्रोग्राम किया। रोहित शर्मा ने इस दौरान अपना वजह लगभग 10 किलोग्राम कम किया साथ ही अपनी डाइट में भी बड़ा बदलाव किया और अपनी कई पसंदीदा चीजों को खाना छोड़ दिया जिसमें बड़ा पाव और स्वीट्स भी शामिल हैं। रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी फिटनेस पर और ज्यादा ध्यान दिया है जिससे कि उनका क्रिकेट करियर और लंबा हो सके।
रोहित 2025 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वनडे क्रिकेट में वापसी के बाद से शानदार फॉर्म में हैं। पहले मैच में साधारण प्रदर्शन के बाद, उन्होंने एडिलेड में दूसरे वनडे में 97 गेंदों पर 73 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया में 1,000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। इसके बाद उन्होंने सिडनी में शानदार नाबाद 121 रन बनाए, जिससे भारत ने 237 रन का लक्ष्य हासिल करके नौ विकेट से जीत हासिल की।
रोहित ने अपने इसी फॉर्म को साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी जारी रखा। रांची में पहले वनडे में उन्होंने एक शानदार अर्धशतक बनाया जो इस फॉर्मेट में उनका 60वां अर्धशतक था। विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे में उन्होंने 73 गेंदों पर 75 रन की संयमित पारी खेली जिससे एक मज़बूत ओपनिंग साझेदारी बनी और भारत को जीत हासिल करने में आसानी हुई और टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। रोहित ने विजाग में खेली अपनी पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन भी पूरे किए।
