Most Runs in T20 World Cup 2024 Players List (टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज): टी20 विश्व कप 2024 का नौवां संस्करण 1 जून (भारतीय समयानुसार 2 जून) को शुरू हुआ था। टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल (भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से) में खेला जाएगा।

टी20 विश्व कप 2024 में 11 जून तक 24 मुकाबले खेले जा चुके थे। अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 के सह-आयोजक हैं। T20 विश्व कप 2024 में दुनिया की शीर्ष 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जाहिर है सर्वश्रेष्ठ के बीच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में उभरना एक बहुत बड़ा सम्मान है।

अब तक की बात करें तो अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर रन बनाना मुश्किल है। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले इसी मैदान पर खेले हैं। यही वजह है कि टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 बल्लेबाजों में भारत का कोई भी नहीं है।

अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज दो मुकाबलों में 156 रन के साथ टी20 विश्व कप 2024 में शीर्ष स्कोरर हैं। नीचे दी गई तालिकाओं (टैली) में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 बल्लेबाज और टी20 विश्व कप 2024 के शीर्ष-10 हाइएस्ट स्कोरर के बारे में जान सकते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज (12 जून 2024 की दोपहर 2 बजे तक अपडेट)

खिलाड़ीदेशमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेट100504s6s
रहमानुल्लाह गुरबाजअफगानिस्तान2201568078154.450299
एरोन जोंसअमेरिका22213094*0196.9601612
डेविड वार्नरऑस्ट्रेलिया3301155638.33153.3301116
इब्राहिम जादरानअफगानिस्तान2201147057131.0301123
गेरहार्ड इरास्मसनामीबिया3301015233.66112.2201103
निकोलस किरटनकनाडा3301015133.66140.270164
एंड्रीस गौसअमेरििका2201006550138.8801124
मार्कस स्टोइनिसऑस्ट्रेलिया3219767*97183.010148
डेविड मिलरसाउथ अफ्रीका3329459*9498.940155
माोहम्मद रिजवानपाकिस्तान3319353*46.588.570133

T20 विश्व कप 2024 में उच्चतम स्कोर (हाइएस्ट स्कोर) वाले शीर्ष-10 बैटर (12 जून 2024 की दोपहर 2 बजे तक अपडेट)

खिलाड़ीरनगेंद4s6sस्ट्राइक रेटटीमकिस टीम के खिलाफमैदानमैच की तारीख
एरोन जोंस94*40410235अमेरिकाकनाडाडलास01 जून 2024
रहमानुल्लाह गुरबाज805655142.85अफगानिस्तानन्यूजीलैंडप्रोविडेंस07 जून 2024
रहमानुल्लाह गुरबाज764544168.88अफगानिस्तानयूगांडाप्रोविडेंस03 जून 2024
इब्राहिम जादरान704691152.17अफगानिस्तानयूगांडाप्रोविडेंस03 जून 2024
मार्कस स्टोइनिस67*3626186.11ऑस्ट्रेलियाओमानब्रिजटाउन05 जून 2024
एंड्रीस गौस654673141.3अमेरिकाकनाडाडलाास01 जून 2024
ब्रैंडन मैकमुलेन61*3192196.77स्कॉटलैंडओमानसर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम09 जून 2024
नवनीत धालीवाल614463138.63कनाडाअमेरिकाडलास01 जून 2024
डेविड मिलर59*5134115.68साउथ अफ्रीकानीदरलैंड्सन्यूयॉर्क08 जून 2024
डेविड वार्नर565161109.8ऑस्ट्रेलियाओमानब्रिजटाउन05 जून 2024