Most runs in International Cricket in 2024: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए, लेकिन वो साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा समेत 3 भारतीय हैं जबकि पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 कप्तान मोहम्मद रिजवान आखिरी पायदान पर मौजूद हैं।

कुसल मेंडिस पहले स्थान पर मौजूद

साल 2024 में श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस अपनी टीम के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में रन बनाने में सफल हो रहे हैं। इसका ही नतीजा है कि वो इस साल अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद हैं। मेंडिस ने इस साल अब तक 45 पारियों में 1475 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने अब तक 27 पारियों में 1377 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा 8वें नंबर पर मौजूद

इस लिस्ट में भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा 8वें स्थान पर हैं जिन्होंने अब तक इस साल 33 पारियों में कुल 1094 रन बनाए हैं जबकि नौवें स्थान पर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज हैं जिन्होंने 28 पारियों में 1038 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के नए वनडे और टी20 टीम के कप्तान इस लिस्ट में शामिल इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 27 पारियों में अब तक 1025 रन ठोके हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट 25 पारियों में 1338 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं जबकि श्रीलंका के ही पथुम निसानका 32 इनिंग में 1325 रन बनाकर चौथे स्थान पर अपना कब्जा जमा रखा है।

2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन

1475 रन – कुसल मेंडिस (45 पारी)
1377 रन – यशस्वी जायसवाल (27 पारी)
1338 रन – जो रूट (25 पारी)
1325 रन – पथुम निसानका (32 पारी)
1321 रन – कामिंदू मेंडिस (29 पारी)
1274 रन – बेन डकेट (31 पारी)
1225 रन – हैरी ब्रूक (26 पारी)
1094 रन – रोहित शर्मा (33 पारी)
1038 रन – शुभमन गिल (28 पारी)
1025 रन – मोहम्मद रिजवान (27 पारी)

(नोट- ये लिस्ट खबर लिखे जाने तक की है।)