IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भारत के लिए 3 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। रोहित ने इन 3 मैचों में 202 रन बनाए जिसमें उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया।

रोहित ने कंगारू टीम के खिलाफ दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 121 रन की पारी खेलते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। रोहित अब भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में ये खिताब जीता और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया जबकि सिडनी में खेलनी शतकीय पारी के बाद उन्होंने मैथ्यू हेडेन और रिकी पोंटिंग को इस मामले में पीछे छोड़ने में सफलता हासिल की।

रोहित शर्मा ने मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ा

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक 30 साल की उम्र में लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर आ गए। रोहित ने 30 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 37 शतक लगा चुके हैं और उन्हेंने हेडेन और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने इस उम्र के बाद कुल 36-36 शतक लगाए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है जिन्होंने कुल 43 शतक जड़े थे।

30 साल की उम्र के बाद सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय शतक

43 – कुमार संगकारा
37 – रोहित शर्मा
36 – मैथ्यू हेडन
36 – रिकी पोंटिंग
35 – सचिन तेंदुलकर<br>34 – तिलकरत्ने दिलशान

एमएस धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने सिडनी में शतकीय पारी खेली और फिर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। अब वो भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में ये खिताब जीतने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए। रोहित ने ये कमाल 38 साल 178 दिन की उम्र में किया और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 37 साल 194 दिन की उम्र में किया था।

वनडे में सबसे अधिक उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

38 वर्ष 178 दिन – रोहित शर्मा
37 वर्ष 194 दिन – एमएस धोनी
37 वर्ष 190 दिन – सुनील गावस्कर