टी-20 क्रिकेट ऐसा फॉर्मेट है जहां गेंदबाजों की भरपूर पिटाई होती है। फिर बात जब गेंदबाजों की होती है तो इकोनॉमी 8 के ऊपर कब निकल जाती है पता नहीं चलता है, लेकिन कई तेज गेंदबाज ऐसे भी हैं जो टी-20 में भी काफी कंजूसी करते हैं रन देनें में। हम बात करेंगे टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों की।

इस लिस्ट में पहला नाम शायद हर कोई गेस कर सकता है। जी हां हम भी वो ही सोच रहे भुवनेश्वर कुमार। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर अपने 50 टी-20 मैच पूरे करने वाले भुवी ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल टी-20 क्रिकेट में फेंकी हैं भारतीय गेंदबाजों के हिसाब से। भुवी इस लिस्ट में 529 डॉट बॉल के साथ टॉप पर हैं।

भुवी के बाद इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है जसप्रीत बुमराह का। बूम बूम बुमराह ने अभी तक अपने टी-20 करियर में कुल 506 डॉट बॉल फेंकी हैं। वहीं इस सूची का जो सबसा बड़ा नाम हो सकता है वो है रविचंद्रन अश्विन का जिन्हें कई लोग नंबर एक या दो पर देखने की उम्मीद कर रहे होंगे।

अश्विन ने अभी तक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 435 डॉट बॉल फेंकी हैं और वे इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं वर्तमान में नंबर वन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। उन्होंने अपने टी-20 करियर में कुल 404 डॉट बॉल फेंकी हैं। पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में आता है यूजी चहल यानी युजवेंद्र चहल का नाम। चहल वैसे तो भारत के सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं लेकिन डॉट बॉल फेंकने में भी वो पीछे नहीं हैं। उन्होंने अबतक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 395 डॉट बॉल फेंकी हैं।

टॉप 6 की इस लिस्ट में जो आखिरी नाम है वो शायद कई लोगों को चौंका सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो फुलटाइम गेंदबाज का नाम नहीं है और वो नाम है हार्दिक पंड्या। उन्होंने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अबतक कुल 289 डॉट बॉल फेंकी हैं। सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में उनका नाम छठे नंबर पर है।