आईपीएल 2023 में आरसीबी के तेज गेंदबाज मो. सिराज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। सिराज पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स हर जगह काफी प्रभावी साबित हो रहे हैं और इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए 11 मैचों में 15 विकेट हासिल कर चुके हैं। सिराज ने अब ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में अपने प्रदर्शन, क्रिकेट करियर को लेकर कई मजेदार बातें बताई और टेस्ट क्रिकेट को बेस्ट फॉर्मेट करार दिया।

सिराज ने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं रोहित भैया की कप्तानी में खेलना बहुत पसंद करता हूं क्योंकि वो आपको काफी आजादी देते हैं साथ ही हर परिस्थिति में आपके प्लान को पूरी तरह से बैक करते हैं। उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा कि मैं विराट भैया का बड़ा फैन हूं। खेल के लिए जो उनका जज्बा और डैडीकेशन है वो अविश्वसनीय है। खुद को फिट रखने के लिए वो जिस तरह का रूटीन फॉलो करते हैं और जिस तरह की डाइट लेते हैं वो अलग लेवल का है।

सिराज ने विराट कोहली के बारे में एक दिलचस्प कहानी सुनाते हुए कहा कि जब मैंने अपना पहला घर खरीदा था तब मैंने विराट कोहली भैया को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था और पहले उन्होंने इसके लिए हां कर लिया, लेकिन फिर उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि मुझे बैक प्रॉब्लम है और आराम की जरूतर है, लेकिन जब मैंने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि विराट भैया सामने खड़े हैं और फिर मैं दौड़ पड़ा और उन्हें जोर से लगे लगा लिया। ये मेरे लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट था।

मो. सिराज ने विराट कोहली के बारे में कहा कि जब कोई खिलाड़ी इतना सफल होता है तो वो कभी-कभी आराम कर सकता है, लेकिन विराट कोही भैया ऐसा नहीं करते हैं। उनका रूटीन, उनकी प्रतिबद्धता और उनका समर्पण वही रहता है। वो ज्यादा से ज्यादा अच्छा करने के लिए भूखे रहते हैं जो बेहद अविश्वसनीय है। वही सिराज ने कहा कि मेरे पिता का सपना था कि मैं टेस्ट क्रिकेट खेलू। मैंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला, लेकिन वो इसे नहीं देख सके।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats