भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया और तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा करने वाली पहली टीम बनी। मेन इन ब्लू के लिए ये जीत यादगार रही जिसमें टीम इंडिया ने कीवी को 4 विकेट से रौंद दिया। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपराजित रहते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और वनडे प्रारूप में अपना लोहा पूरी दुनिया का मानने पर मजबूर कर दिया।
भारत को आईसीसी के 50 ओवर के खिताब के लिए 12 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल में जरूर पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस कसक को रोहित शर्मा की टीम ने दुबई में पूरी कर ली और फाइनल जीतकर भारतीय खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाया।
जश्न शुरू होते ही स्टेज से उतरे शमी
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी स्टेज से उतर गए। जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने शैंपेन की बोतलें खोलकर जश्न मनाया जो चैंपियनशिप जीतने के बाद टीमों के लिए एक आम परंपरा रही है। हालांकि शमी स्टेज से क्यों उतर गए उसका सही कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जो प्रतिक्रिया की उसके मुताबिक उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से ऐसा किया क्योंकि इस्लाम में शराब को वर्जित माना गया है।
मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई की और 5 मैचों में 9 विकेट लेकर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती के साथ पहले स्थान पर रहे। हाल ही में सेमीफाइनल के दौरान रमजान में रोजा नहीं रखने के लिए शमी की आलोचना किए जाने के बाद वो विवादों में घिर गे थे, लेकिन लोगों ने शमी का साथ दिया था और कहा कि उन्होंने देश को प्राथमिकता देते हुए ऐसा किया क्योंकि कोई भी खिलाड़ी बिना खाए-पिए मैच नहीं खेल सकता है।