Mohammad Shami-Hasin Jahan Age Gap: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां से संबंध इतने खराब हो चुके हैं कि दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और दोनों के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है। शमी ने हसीन जहां से 6 जून 2014 में शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन वो शमी नहीं बल्कि अपनी मां हसीन जहां से साथ रहती है।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और शमी ने हसीन जहां को एक नजर में देखते ही पंसद कर लिया था। शमी और हसीन जहां की मुलाकात तब हुई थी जब शमी आईपीएल में केकेआर के लिए खेल रहे थे और हसीन जहां इस टीम की चीयरलीडर थीं। दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया था।
हसीन जहां से उम्र में 10 साल छोटे हैं मोहम्मद शमी
हसीन जहां उम्र में मोहम्मद शमी से 10 साल बड़ी हैं। शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को हुआ था जबकि हसीन जहां का जन्म 2 फरवरी 1980 को हुआ था। साल 2025 में शमी 35 साल के हो गए हैं जबकि हसीन जहां अब 45 साल की हो चुकी हैं। जब शमी ने हसीन जहां से शादी का फैसला किया था तब भी दोनों के बीच उम्र का फासला काफी चर्चा का विषय बनी थी क्योंकि उस वक्त शमी 24 साल के थे जबकि हसीन जहां 34 साल की थी।
शमी का क्रिकेट करियर
मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम में वापसी को लेकर पूरी शिद्दत से कोशिश कर रहे हैं। शमी ने भारत के लिए अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लिए हैं जबकि 108 वनडे मैचों में उनके नाम पर 206 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 25 टी20आई मैचों में 27 विकेट हासिल किए हैं।