India vs Australia test series: ऑस्ट्रेलिया की नेशनल क्रिकेट टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय क्रिकेट में मोहम्मद शमी के नहीं होने पर अपनी टिप्पणी की। मैकडोनाल्ड के मुताबिक भारत निश्चित रूप से इस हाई-प्रोफाइल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शमी की गेंदबाजी को मिस करेगा और उनकी अनुपस्थिति से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान होगा।
शमी की उपस्थिति भारत के लिए झटका
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति को भारत के लिए झटका बताया, लेकिन भारतीय टीम को हल्के में लेने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि शमी का भारतीय टीम के साथ नहीं होना इस टीम के लिए बड़ा झटका है। जिस तरह से कंगारू टीम के बल्लेबाज उनकी लाइन और लेंथ साथ ही उनकी गेंदबाजी तरीके के बारे में बात करते हैं ऐसे में वो बुमराह के साथ हमारी टीम के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते थे। निश्चित रूप से टीम इंडिया को उनकी कमी महसूस होने वाली है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में हो सकती है सैम की एंट्री
एबीसी टीवी के ऑफसाइडर्स शो में मैकडोनाल्ड ने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमने देखा कि पिछली बार क्या हुआ था। उनके पास (भारतीय टीम) रिजर्व खिलाड़ी थे जो आए और उन्होंने अच्छा काम किया इसलिए उन्हें बिल्कुल भी कम नहीं आंका जा सकता। ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी सबसे बड़ी परेशानी ओपनर की है क्योंकि स्टीव स्मिथ को चौथे नंबर पर भेज दिया गया है। इस टीम के लिए कौन उस्मान ख्वाजा का जोड़ीदार हो सकता है इसके लिए कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास भी हैं।
मैकडोनाल्ड ने सैम के बारे में कहा कि अनुभव की कमी और उम्र उनके चयन में बाधा नहीं बनेगा, लेकिन भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के लिए वो बेस्ट टीम का चयन करेंगे। उन्होंने कहा कि सैम ने जिस तरह से अपने पहले शील्ड मैच और स्कॉट बोलैंड के खिलाफ MCG में दूसरी पारी में जिस तरह से अपना काम किया उससे निश्चित रूप से उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है। अगर हमें लगेगा कि वो पूरी तरह से तैयार हैं और सक्षम हैं साथ ही ओपनिंग के स्थान को भरने के लिए तैयार हैं तो हमें उनसे साथ जाने में कोई परेशानी होनी चाहिए।