बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2022) में शुक्रवार को दोनों मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो पाए। लेकिन मैदान पर कुछ ऐसा जरूर हुआ जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं। दरअसल मैच शुरू होने का इंतजार करते हुए मिनिस्टर ग्रुप ढाका के ओपनर मोहम्मद शहजाद बीच मैदान पर ही सिगरेट पीते नजर आए। उनकी धूम्रपान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

आपको बता दें बीपीएल 2022 में कोमिला विक्टोरियंस और मिनिस्टर ग्रुप ढाका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में खेल शुरू होने का इंतजार करते हुए मैदान पर ही अफगान ओपनर सिगरेट पीते दिखे। उनकी धुआं उड़ाते हुए तस्वीर सामने आई है। उनकी इस तस्वीर पर मैच रेफरी ने एक्शन लेते हुए उनको अनुशासनहीनता का दोषी पाया।

मोहम्मद शहजाद अपनी इस हरकत के बाद बीसीबी (बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) के कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के तहत दोषी पाए गए। जिसके कारण उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया। वहीं बीपीएल में उनके साथी ओपनर और बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने को कहा।

वहीं मिनिस्टर ग्रुप ढाका के कोच मिनाजुर रहमान ने मोहम्मद शहजाद को वॉर्निंग दी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी एक प्रेस रिलीज में कहा कि,’मोहम्मद शहजाद ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी द्वारा लिए गए फैसले को भी मान लिया है। जिसके बाद आधिकारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है।’

बीपीएल 2022 में मोहम्मद शहजाद मिनिस्टर ग्रुप ढाका के लिए खेल रहे हैं। अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अभी तक 6 मुकाबलों में 120 रन बनाए हैं। उन्होंने दो पारियों में 53 और 42 रन बनाए थे लेकिन 4 पारियों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 7वां मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी तक सभी टीमें करीब 6 या उससे ज्यादा मुकाबले खेल चुकी हैं। कोमिला विक्टोरियंस और फॉर्च्यून बारिशल के 9-9 अंक हैं और कोमिला पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। बारिशल ने 7 मैच खेले हैं और कोमिला से एक मैच ज्यादा है। मिनिस्टर ग्रुप ढाका 7 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

वहीं खुलना टाइगर्स चौथे और चटोग्राम चैलेंजर्स पांचवें स्थान पर हैं। इन दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं। सिल्हट सनराइजर्स ने 6 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ एक में उसे जीत मिली है और 4 में हार। एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। सिल्हट के 3 पॉइंट्स हैं।