इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक ने अपने स्पीड से सनसनी मचा दी है। वह लगातार 150+ की रफ्तार से गेंद फेंक रहे हैं। ऐसे में फास्ट बॉलिंग एक बार फिर चर्चा में है। इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम है। उन्होंने साल 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद समी का दावा है कि वह शोएब से भी तेज गेंद फेंक चुके हैं, लेकिन उसका रिकॉर्ड नहीं रखा गया।

समी ने दावा किया है कि उन्होंने दो बार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, लेकिन वो रिकॉर्ड नहीं किए गए। उन्होंने Paktv.tv से कहा, “एक मैच था जहां मैंने 162 किलोमीटर प्रति घंटे और 164 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दो गेंदें फेंकी थीं। लेकिन मुझे बताया गया कि बॉलिंग मशीन काम नहीं कर रही है, इसलिए उनकी गिनती नहीं की गई।” पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने आगे कहा कि 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज चुनिंदा मौकों पर ही ऐसा कर पाए हैं।

पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी-20 खेलने वाले समी ने कहा, “अगर गेंदबाजी इतिहास को देखें, तो 160 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद करने वाले गेंदबाजों ने इसे केवल एक या दो बार ही किया है। ऐसा नहीं है कि वे इसे लगातार करते रहे।” 2003 में शारजाह में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान समी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे तेज डिलीवरी 156.4 किलोमीटर प्रति घंटे से की थी।

समी ने मार्च 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने एक महीने बाद शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण किया। 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान टीम के लिए उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने मार्च 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए अपना अंतिम मैच खेला था।

अपने पहले टेस्ट के दो साल बाद समी ने एशियाई टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक हासिल ली थी। इसी साल के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में उन्होंने फिर हैट्रिक ली और टेस्ट और एकदिवसीय दोनों में हैट्रिक रिकॉर्ड करने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शोएब अख्तर के अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रेट ली और शॉन टैट ने भी 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है।