पाकिस्तान क्रिकेट में चल रही उठा-पटक के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के माहौल और अंदरूनी हालात को लेकर कुछ खुलासे किए हैं। साथ ही रिजवान ने बाबर आजम को ओपनिंग से हटाए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि मैनेजमेंट की बातों का गलत मतलब निकाया गया है। उन्होंने कहा कि हम टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ परीक्षण करने में लगे हैं।
शाहीन के अंदर बहुत हिम्मत है- रिजवान
क्रिकबज के साथ बातचीत में रिजवान ने कहा कि शाहीन अफरीदी बहुत अच्छे कप्तान हैं। मैंने उनकी कप्तानी स्किल्स पीएसएल में लाहौर क्लंदर्स की कप्तानी करते वक्त देखी थी। मैं बतौर खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा भी हूं। रिजवान ने कहा कि शाहीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो अंत तक हार नहीं मानते, जहां तक मैं उन्हें जानता हूं वह कभी हिम्मत नहीं हारते। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमने देखा भी था जब आखिरी मैच में हमने 135 रन बनाए थे तो तभी शाहीन के अंदर लड़ने का जूनुन था और उन्होंने वह गेम जीता।
जब शाहीन बन गए थे टी20 टीम के कप्ता
रिजवान ने कहा कि शाहीन अफरीदी के अंदर यह सबसे अच्छी क्वालिटी है कि वह कभी हिम्मत नहीं हारते। वह अंत तक भी जीत के लिए खेलते हैं। बता दें कि शाहीन अफरीदी को जब टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था तो उस वक्त बाबर के बाद रिजवान का नाम कप्तानी के लिए सबसे आगे था, लेकिन कहा जाता है कि शाहीद अफरीदी का दामाद होने के चलते उन्हें टीम की बांगडोर सौंप दी गई।
बाबर को क्यों हटाया गया ओपनिंग से?
शाहीन अफरीदी के कप्तान बनते ही टीम में सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग जोड़ी को बदलने का हुआ था। बाबर आजम को ओपनिंग से हटाकर तीन नंबर पर प्रमोट किया गया था। इस बदलाव के कई मायने निकाले जाने लगे, लेकिन रिजवान ने पहली बार ओपनिंग जोड़ी बदले जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मैनेजमेंट की बातों का गलत मतलब निकाला गया है, हम टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ परीक्षण कर रहे हैं। हम देख रहे हैं कि विश्व कप से पहले हमारी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती हैय़
रिजवान ने कहा कि हमारे पास फखर जमां का भी ऑप्शन है। इसके अलावा हम टॉप ऑर्डर में राइट-लेफ्ट का कॉम्बिनेशन भी चाहते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह फैसला गलत है। ओपनिंग स्लॉट में हुए बदलाव से ना तो बाबर आजम को कोई दिक्कत है और ना ही मुझे।