पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की और 26 टेस्ट मैचों के बाद उनके आंकड़ों की तुलना विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों से की। उन्होंने यह भी कहा कि 23 साल का यह खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देगा जो टेस्ट में भारत की तरफ से 300 रन बनाने वाले एकमात्र बैटर है और उन्होंने ये कमाल दो बार किया था।
कैफ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि यशस्वी जायसवाल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनमें बड़े शतक लगाने और नए कीर्तिमान बनाने का धैर्य है। पहले 26 मैचों में उनके टेस्ट आंकड़े सचिन और विराट जितने अच्छे हैं। ऊंची स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उनके ज्यादातर शतकों ने भारत को जीत की राह पर पहुंचाया। सहवाग का 300 वाला रिकॉर्ड, जायसवाल ही तोड़ेगा।
जायसवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़ा। जायसवाल ने यह शतक सिर्फ 145 गेंदों में पूरा किया और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ग्रीम स्मिथ के बाद 24 साल की उम्र से पहले बतौर ओपनर सात टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा 24 साल की उम्र से पहले जायसवाल से ज्यादा शतक सिर्फ तेंदुलकर ने ही लगाए थे।
यशस्वी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पारी की शुरुआत की और 175 रन बनाकर रन आउट होकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने अपना 10वां शतक जड़कर टीम के स्कोर को और मजबूत किया और उन्होंने नाबाद 129 रन की पारी खेली। भारत ने पहली पारी की घोषणा तब कर दी जब इस टीम ने 5 विकेट पर 518 रन बना लिए थे। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है।